उद्यमियों ने रंगारंग गीत, संगीत के साथ मनाया दीवाली स्नेह मिलन, देखिए वीडियो

0
726

कोटा। दी एसएसआई एसोसिएशन की ओर से शनिवार की रात को पुरुषार्थ भवन में रंगारंग फ़िल्मी गीतों के साथ दीपावली स्नेह मिलन का आयोजन किया गया।

जिसमें मुंबई के गायक राज दत्त और गायिका मीनाक्षी ने फ़िल्मी और राजस्थानी गीत सुनाकर उद्यमियों का दिल जीत लिया। इस पूरे कार्यक्रम का आनंद उद्यमियो ने अपने परिवार के साथ लिया।

उद्यमियों के बच्चों ने फ़िल्मी गीतों की शानदार प्रस्तुति दी, साथ ही फ़िल्मी गानों पर डांस भी किया। इस भव्य आयोजन के दौरान उद्यमियों ने मुंबई के कलाकारों अपने मनपसंद फ़िल्मी गानों की फरमाइश भी की, जिसे उन्होंने पूरा किया।

इस मौके पर विधायक प्रहलाद गुंजल, संदीप शर्मा , श्रीराम रेयन्स की सीनियर वाइस प्रेजिडेंट वीके जेटली, कोटा व्यापर महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी और रीको के अधिकारी भी मौजूद थे।एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम भाटिया और सचिव राजकुमार जैन ने आगंतुकों अभिनन्दन किया।