अडानी मामले में संसद में दूसरे दिन भी हंगामा, कार्यवाही दोपहर तक स्थगित

0
123

नई दिल्ली। उद्योगपति गौतम अडानी (Adani Enterprises) पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद विपक्ष ने संसद में सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सरकार पर आरोप लगाते हुए विपक्ष ने दूसरे दिन भी संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा किया। विपक्ष गौतम अडानी पर रिपोर्ट को लेकर हाई लेवल जांच की मांग पर अड़ा है। जिसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी गई है। लोकसभा की कार्यवाही दो बजे और राज्यसभा की कार्यवाही ढाई बजे तक स्थगित हुई है।

शुक्रवार सुबह जब संसद भवन की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्षी सांसदों ने एक बार फिर सदन में हंगामा करना शुरू कर दिया। विपक्षी सांसदों ने मांग की कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट सामने आने के बाद गौतम अडानी की कंपनी को लेकर हाई लेवल जांच होनी चाहिए। विपक्षी सांसदों की मांग है कि मामले में जेपीसी या सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच होनी चाहिए।

अडानी कंपनी की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि यह अडानी ग्रुप नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का घोटाला है। क्योकि मोदी जी ने अडानी को बिजली दी, पोत दिया, एयरपोर्ट दिया। सब कुछ दिया लेकिन अब जैसे कि इतने सनसनीखेज घोटाले सामने आए हैं। इस पर सरकार को हाई लेवल जांच करनी चाहिए। शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि सदन में यह मुद्दा सबसे महत्वपूर्ण है।

क्योंकि हमारे देश की जनता का पैसा हड़प नहीं सकता। यह जनता का मुद्दा है। इस पर हम चुप नहीं बैठेंगे। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने आरोप लगाया कि सरकार की शह पर अडानी ग्रुप ने दुनिया के समक्ष देश की साख पर बट्टा बैठाया है। हम इस मुद्दे पर उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हैं।इससे पहले कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्षी सांसदों के साथ एक बैठक की थी। जिसमें सदन की कार्यवाही के दौरान विपक्ष की योजना पर चर्चा हुई थी।

क्या है जेपीसी: जेपीसी का अर्थ है- ज्‍वाइंट पार्लियामेंटरी कमेटी। ज्‍वाइंट पार्लियामेंटरी कमेटी संसद की वह समिति जिसमें सभी दलों (विपक्षी सांसद भी) को समान भागीदारी मिलती है। जेपीसी के पास यह अधिकार है कि वह किसी भी व्‍यक्ति, संस्था या किसी भी उस पक्ष को बुला सकती है जिसको ले‍कर जेपीसी का गठन हुआ है।