कांग्रेस के पूर्व विधायक ने कबूला फर्जीवाड़ा, युवाओं को बुजुर्ग बताकर दिलाई पेंशन

0
204

बारां। जिले के छबड़ा से पूर्व विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता करण सिंह राठौड़ ने खुले मंच से खुद के द्वारा फर्जीवाड़ा करने की बात कबूली है। हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक ने खुले मंच से कहा कि उन्होंने 45 वर्ष के युवाओं को भी बुजुर्ग बताकर उन्हें पेंशन दिलवाई है। यानी कि सरकार और अपने पद का दुरुपयोग करने की बात पूर्व विधायक ने खुलेआम स्वीकार की। उस पर सामने बैठे लोगों ने भी उनके इस कृत्य पर तालियां बजाकर हर्ष जताया।

छीपाबड़ौद पंचायत समिति खजुरिया गांव के बालाजी मंदिर परिसर में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा की नुक्कड़ सभा आयोजित की गई थी। सभा में लोगों को संबोधित करते हुए ही विधायक करण सिंह ने यह बात कही। यहां तक कि विधायक ने अपने द्वारा कही गई इस बात को सच बतलाने के लिए मंदिर की सौगंध तक खाई।

राठौड़ ने ब्लॉक अध्यक्ष रेवती गेरा के साथ डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के द्वारा कन्याकुमारी से कश्मीर तक देशभर में नफरत रोकने, अमन-चैन और भाईचारे के साथ रहने के संदेश के साथ पदयात्रा की जा रही है। उनके निर्देश पर कांग्रेस की ओर से हर गांव में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा शुरू की गई है।