कोटा। Srajan the spark Kota Chapter: ‘सर्जन-द स्पार्क’ संगीत प्रेमियों और प्रतिभावान लोगों के लिए वैश्विक मंच देने वाली संस्था है। कोटा चेप्टर का विधिवत प्रारंभ संगीतमय कार्यक्रम के साथ किया जा रहा है। कार्यक्रम के संयोजक विकास जैन अजमेरा ने बताया कि ‘सर्जन द स्पार्क’ के कोटा चेप्टर का गठन एवं शपथ ग्रहण समारोह शनिवार सांय 7 बजे आईपीआईए रोड नम्बर 1 स्थित रिलायबल इंस्टीट्यूट के ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा।
कोटा में यह ‘सर्जन द स्पार्क’ का 18वां चेप्टर होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रसन्ना कुमार खमेसरा आईपीएस कोटा रेंज एवं विशिष्ट अतिथि कावेंन्द्र सिंह ग्रामीण जिला एसपी होंगे। गौरतलब है कि इस संस्था के संगठन के मुख्य संरक्षक आईपीएस प्रसन्ना खमेसरा हैं। समारोह में मुबई से गायक देव राठौड भी जुड़ेंगे।
डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि सर्जन द पार्क एक अंतरराष्ट्रीय संगीत और सांस्कृतिक संगठन है, जिसका मुख्यालय उदयपुर में है। देश के प्रसिद्ध और स्थापित कलाकार जो सर्जन द स्पार्क के संरक्षक हैं। इसमें भजन सम्राट अनूप जलोटा, स्वर्गीय गजल गायक राजकुमार रिजवी, उस्ताद अहमद हुसैन, एसबी-उस्ताद मोहम्मद हुसैन, एसबी, बांसुरी वादक रोनू मजूमदार, प्रसिद्ध तालवादक,आनंदम शिवमणि और प्रसिद्ध कवि और तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम अभिनेता शैलेश लोढ़ा का नाम शामिल है।
पिछले 8 वर्षों में, उदयपुर के अलावा सर्जन ने जयपुर, हैदराबाद, दिल्ली, जोधपुर, झुंझुनू, राजकोट, उत्तराखंड, अहमदाबाद, प्रयागराज में सफलतापूर्वक चेप्टर स्थापित किए हैं। चेन्नई और भीलवाड़ा, पुणे, कानपुर और हिमाचल प्रदेश सृजन को बहुत प्यार मिला है। संगठन ने ब्रिटेन, दुबई और कनाडा और संयुक्त राज्य अमेरिका में 4 अध्याय स्थापित करके एक मील का पत्थर साबित किया है।