रक्तदान में उल्लेखनीय कार्य के लिए भुवनेश, वर्धमान और दलबीर सम्मानित

0
150

कोटा। कोटा जंक्शन स्थित श्रीराम मंदिर धर्मार्थ चिकित्सालय, चिकित्सा एवं अनुसंधान सेवा केन्द्र का 28वां वार्षिकोत्सव एवं विशिष्ठ चिकित्सा सेवा सम्मान समारोह शनिवार को श्रीराम मंदिर परिसर में आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल, विशिष्ट अतिथि कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सेवाभावी समाजसेवियों का सम्मान किया।

इस दौरान टीम जीवदाता के संयोजक व लायंस क्लब के रीजन चेयरमैन भुवनेश गुप्ता को 105 बार रक्तदान व 61 बार एसडीपी डोनेशन करने के साथ ही लोगों की निरंतर सेवा के लिए उन्हें विशिष्ठ चिकित्सा सेवा सम्मान से नवाजा गया। साथ ही वर्धमान जैन को 35 बार एसडीपी और 52 बार रक्तदान, वहीं दलवीर सिंह को 69 बार रक्तदान और 64 बार एसडीपी डोनेट करने पर उन्हें भी विशिष्ठ चिकित्सा सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया।