रेल यात्रियों के लिये सुविधाएं मांगने का केवल चार सांसदों को ही मिला समय

0
82

-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा।
राजस्थान के कोटा में पश्चिमी-मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता की उपस्थिति में यात्रियों के लिए रेल सेवाओं पर चर्चा करने के लिए आयोजित बैठक में 11 आमंत्रित सांसदों में से मात्र चार ने ही भाग लेना उचित समझा। पांच ने अपने प्रतिनिधि भेज कर काम चलाया। दो ने तो प्रतिनिधि भेजना तक भी उचित नहीं समझा।

यात्री सुविधाओं पर विचार-विमर्श करने तथा रेल सुविधाओं के विकास एवं विस्तार पर चर्चा करने के लिये कोटा रेल मंडल परिक्षेत्र के सांसदों की एक महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को कोटा में आहूत की गई थी।

इस बैठक में आमंत्रित 11 सांसदों में से केवल चार सांसद झालावाड़ -बारां के दुष्यंत सिंह, भीलवाड़ा के सुभाष चंद्र बहेड़िया, टोंक के सुखबीर सिंह जौनापुरिया, मध्य प्रदेश में मंदसौर के सुधीर गुप्ता थे।

जबकि भरतपुर की सांसद रंजीता कोली के प्रतिनिधि युवराज सिंह, मथुरा की सांसद हेमा मालिनी के प्रतिनिधि संजय गोविल, उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया के प्रतिनिधि महेंद्र गादिया, चितौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी के प्रतिनिधि विकास शर्मा एवं कोटा के सांसद ओम बिरला की तरफ से विधायक संदीप शर्मा उपस्थिति हुये।

दो सांसदों मध्यप्रदेश के राजगढ़ से रोडमल नागर और राजस्थान में करौली-धौलपुर से सांसद डॉ. मनोज राजोरिया न खुद आए और न ही अपने किसी प्रतिनिधि को इस बार बैठक में यात्रियों की सुविधाओं से संबंधित मुद्दों को उठाने के लिए भेजा।

बैठक के बाद कोटा रेल मंड़ल के आधिकारिक सूत्रों ने दावा किया कि बैठक में उपस्थित सांसदों ने पश्चिमी-मध्य रेलवे में शत-प्रतिशत रेलवे विद्युतीकरण का कार्य करने, रेल यात्रियों को रेल मदद एवं ट्विटर के माध्यम से त्वरित सहायता प्रदान करने, रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता के अलावा लेवल क्रासिंग को समाप्त करने जैसे कार्यों की सराहना की।

सांसदों की इस बैठक में चार सांसदों ने अपने-अपने क्षेत्र के रेल यात्रियों की सुविधाओं के लिए अपने सुझाव दिये, जबकि अन्य सांसदों ने अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से सुझाव भेजे। बैठक के दौरान कोटा मण्डल रेल प्रबंधक मनीष तिवारी ने पावर प्वाइन्ट प्रेजेंटेशन के माध्यम से मण्डल पर चल रहे विकास कार्यों की जानकारी प्रदान की।

बैठक का संचालन उप महाप्रबंधक (सामान्य) अनुराग पाण्डेय ने किया व उपस्थित सांसदों का आभार व्यक्त किया। बैठक में मुख्यालय एवं मंडल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।