राजस्थान के इन जिलों में 23-24 जनवरी को बारिश होने के आसार, जानिए कहां

0
208

जयपुर। राजस्थान में 23 और 24 जनवरी को बारिश होने के संभावना है। बादल छाए रह सकते हैं। नया तंत्र सक्रिय होने के कारण जयपुर संभाग में बारिश हो सकती है। वहीं उत्तरी हवाओं के प्रभाव से शीतलहर का असर बढ़ने के साथ ही तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।

मौसम विभाग ने मंगलवार को 22 जिलों में शीतलहर और अति शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को प्रदेश में 15 जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है और 7 जिलों में अति शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ।

इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट: मौसम विभाग ने अजमेर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, कोटा, राजसमंद, सवाई माधोपुर, टोंक, बीकानेर और नागौर में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अलवर, झुंझुनू, करौली, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में अति शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अति शीतलहर और पाला पड़ने का दौर 18 जनवरी तक जारी रहेगा। 19 जनवरी से न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने से शीतलहर से राहत मिलने के आसार दिखाई दे रहे हैं।