नई दिल्ली। Oppo कंपनी ने सोमवार को एक नया स्मार्टफोन Oppo A78 5G भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे कंपनी के A-सीरीज लाइनअप का हिस्सा बनाया गया है। भारतीय मार्केट में नया Oppo A78 5G फोन MediaTek Helio 700 प्रोसेसर और 8GB रैम के साथ उतारा गया है। 5G डिवाइस में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बड़ी बैटरी भी दी गई है।
ओप्पो के नए स्मार्टफोन को मिडरेंजद सेगमेंट का हिस्सा बनाया गया है, जिसमें शाओमी और रियलमी के डिवाइसेज के पास बड़ा मार्केट शेयर है। दूसरे A-सीरीज स्मार्टफोन्स की तरह ही ओप्पो ने नए डिवाइस में पावरफुल कैमरा सेटअप दिया है, जो इस डिवाइस का बड़ा हाइलाइट है। Oppo A78 5G स्मार्टफोन के साथ कंपनी अपना यूजरबेस और मार्केट शेयर बढ़ाने की कोशिश करेगी।
स्पेसिफिकेशंस: फोन में 6.56 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस डिवाइस में MediaTek Helio 700 प्रोसेसर के साथ 8GB LPDDR4X रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है। खास फीचर की मदद से फोन के इंटरनल स्टोरेज का एक हिस्सा रैम की तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा और यूजर्स को 12GB रैम का फायदा मिलेगा। फोन में Android 13 आधारित Color OS 13 मिलता है।
पावरफुल डुअल कैमरा: Oppo A78 5G के रियर पैनल पर 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर और दूसरे 2MP का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। माइक्रोSD कार्ड की मदद से डिवाइस का UFS2.2 स्टोरेज 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
बैटरी: फोन की 5000mAh क्षमता वाली बैटरी को 33W SuperVOOC चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है, जो 60 मिनट में इसे फुल चार्ज कर सकती है।
कीमत और ऑफर्स: भारतीय मार्केट में ओप्पो के नए फोन की कीमत 18,999 रुपये रखी गई है। इसे ग्लोइंग ब्लैक और ग्लोइंग ब्लू कलर ऑप्शंस में खरीदने का विकल्प दिया गया है। फोन की सेल 18 जनवरी से अमेजन और ओप्पो ई-स्टोर पर शुरू होगी। पहली ही सेल में SBI क्रेडिट कार्ड के साथ इसपर 10 पर्सेंट डिस्काउंट मिलेगा और कंपनी 10,049 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है।