नई दिल्ली। JBM कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 भारत में पहली बार डिजाइन और मैन्युफैक्चर्ड 100% इलेक्ट्रिक लग्जरी कोच JBM गैलेक्सी यानी इलेक्ट्रिक बस को केंद्रीय सड़क और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अनवील किया। इस मौके पर जेबीएम ऑटो के चेयरमैन एस के आर्या, एवं वाइस चेयरमैन निशांत आर्या मौजूद रहे।
जेबीएम ऑटो 2.2 बिलियन डॉलर वाले ग्लोबल भारतीय समूह JBM ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी है। कंपनी ने इलेक्ट्रिक बस सीरीज में भी 3 नए प्रोडक्ट्स पेश किए हैं। इसमें सिटी, स्टाफ और स्कूल जैसे अलग-अलग सेगमेंट के मॉडल शामिल हैं। फिलहाल देश के 12 राज्यों में 1000 से अधिक JBM इलैक्ट्रिक बसें दौड़ रही हैं। कंपनी ने अब तक 100 मिलियन पैसेंजर और 50 मिलियन से अधिक ई-किलोमीटर का सफर इकने जरिए किया है।
बसों के अनवील के मौके पर निशांत आर्या, वाइस चेयरमैन, जेबीएम ग्रुप ने कहा, ”यह हम सभी के लिए एक विशेष अवसर जहां हम लंबी-दूरी के इलैक्ट्रिक लग्जरी कोच सेगमेंट में उतरे हैं। इस लॉन्च के साथ ही हमने कमर्शियल पैसेंजर सैगमेंट में अपनी प्रोडक्ट रेंज को पूरा कर लिया है जिससे देशभर में सस्टेनेबल तथा एफिशिएंट पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा मिलेगा। इलेक्ट्रिक बसों की नई रेंज खासतौर से उन फ्लीट मालिकों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करेगी जो सस्टेनेबल, सुरक्षित तथा भरोसेमंद और मुनाफा दिलाने वाले ऑपरेशंस की तलाश में हैं।
JBM गैलैक्सी बस के फीचर्स
- टेल पाइप से शून्य उत्सर्जन
- अधिक बचत के लिए अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ प्रति किलोमीटर बिजली की बचत
- अलग-अलग रूटों के लिए मॉड्यूलर बैटरी पैक्स
- बेहतर ऑपरेशन दक्षता के लिए CCS2 DC फास्ट चार्जिंग
- थर्मल मैनेजमेट सिस्टम सहित हाइ वोल्टेज लिथियम एनएमसी बैटरी
- अधिक टॉर्क और पावर के साथ स्थायी मैगनेट सिंक्रोनस मोटर
- वाहन की सेहत, सुरक्षा और परफॉरमेंस बढ़ाने के लिए बीएमएस एवं वीसीयू लॉजिक
- अधिक किलोमीटर रेंज के लिए रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम
JBM बस में सेफ्टी फीचर्स
- ग्राहकों को बेहतर सुरक्षा का लाभ दिलाने के लिए खासतौर से तैयार
- सुरक्षा के सर्वोच्च मानकों के मद्देनजर साइड-इंपैक्ट और रोलओवर सुरक्षा परीक्षण
- सड़कों पर बेहतरीन सड़क कंट्रोल और स्थिरता के लिए ईबीएस एवं एबीएस युक्त डिस्क ब्रेक
- बैटरी और एफडीएसएस में अधिक तापमान पर कट-ऑफ का प्रावधान
- सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं, इस सिद्धांत के अनुरूप, पैनिक बटन, इमरजेंसी एग्जिट डोर एवं रूफ हैच
- सुरक्षित ड्राइविंग हेतु नो-ब्लाइंड जोन्स के लिए बड़े ग्लास पैनल्स
- बसों के सरवीलेंस और प्रबंधन के लिए सरवीलेंस कैमरे और वीटीएस
JBM गैलेक्सी कोच का डिजाइन यात्रियों के लिए लग्जरी, सुविधा, स्टाइल, सुरक्षा और परफॉरमेंस को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। 12-मीटर, हाइ-फ्लोर कोच में नवीनतम इंफोटेनमेंट सिस्टम्स के अलावा कई आधुनिक सुविधाएं जैसे कि वाई-फाई मोबाइल चार्जिंग पोर्ट्स, सुविधाजनक रिक्लाइनिंग सीटें, सैलॉन लाइटिंग और अपनी कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा फीचर्स जोड़े गए हैं। कुल 45 यात्रियों की क्षमता वाले इन नए कोचों में हाइ एनर्जी डेंसिटी की एडवांस केमिस्ट्री लिथियम-आयन बैटरी लगाई गई हैं। ये हर दिन करीब 1000 किलोमीटर की रेंज सुनिश्चित करती है।