BMW की नई कार 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन 6 एयरबैग लॉन्च, जानें फीचर्स

0
113

नई दिल्ली। BMW ने भारत में बैक-टू-बैक अपनी नई कारों की लॉन्चिंग कर रही है। इलेक्ट्रिक i7 के साथ नए 7 सीरीज मॉडल पेश करने के बाद बीएमडब्ल्यू ने अब नई 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन लॉन्च की है।

2023 3 सीरीज पेट्रोल वैरिएंट के लिए 57.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगी। वहीं, बीएमडब्ल्यू इसके डीजल वैरिएंट को 59.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर पेश कर रही है। इस कार की मैन्युफैक्चरिंग चेन्नई, तमिलनाडु के बीएमडब्ल्यू प्लांट में हुई है।

नई 3 सीरीज दो वैरियंट में उपलब्ध होगी, जिनके नाम 330Li M Sport और 320Ld M Sport हैं। पेट्रोल वैरिएंट दो-लीटर चार-सिलेंडर यूनिट द्वारा संचालित होता है, जो अधिकतम 258hp की पावर और 400Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगी।

यह 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार महज 6.2 सेकेंड में पकड़ सकती है। डीजल वैरिएंट अपने दो-लीटर चार-सिलेंडर इंजन से पावर लेती है। यह मैक्सिमम 190 hp की पावर और 400Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। दोनों इंजन 8 स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़े हैं।

डायमेंशन: इसके डायमेंशन की बात करें तो नई 3 सीरीज 4,823 मिमी लंबी है और 2,961 मिमी का व्हीलबेस प्रदान करती है, जो अंदर बैठने वालों के लिए पर्याप्त स्पेस प्रदान करती है।

एडवांस फीचर्स: इसका इंटीरियर कई एडवांस फीचर्स से लैस है। इसको काफी एडवांस तरीके से डिजाइन किया गया है। यह रियर पैसेंजर के लिए अधिक लेग स्पेस प्रदान करती है। डैशबोर्ड पर नए बीएमडब्ल्यू कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, जो न्यू बीएमडब्ल्यू ऑपरेटिंग सिस्टम-8 पर वर्क करता है। कार के अंदर दो स्क्रीन हैं। पहला मीडिया और अन्य फीचर्स को कंट्रोल करने के लिए 14.9 इंच का डिस्प्ले है और दूसरा 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले है, जो बीएमडब्ल्यू लाइव कॉकपिट प्लस फीचर जैसे 3डी नेविगेशन प्रदान करता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरलेस चार्जिंग, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी और एंट्री लाइटिंग भी दी गई है।

सेफ्टी फीचर्स: नई 3 सीरीज ग्रैन लिनोसिन ऑटो स्टार्ट-स्टॉप, ब्रेक-एनर्जी रिजनरेशन, इलेक्ट्रॉनिक पावर स्टीयरिंग, 6 एयरबैग, अटेंशन असिस्टेंस, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल (सीबीसी), इलेक्ट्रिक पार्किंग सहित डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (डीएससी) से लैस है। इसमें ऑटो होल्ड के साथ ब्रेक, साइड-इफेक्ट प्रोटेक्शन, इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल इम्मोबिलाइजर, क्रैश सेंसर और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंटिंग का ऑप्शन दिया गया है।