2023 हुंडई ग्रैंड i10 Nios की बुकिंग शुरू, नई CNG कार से उठाया पर्दा

0
178

नई दिल्ली। हुंडई मोटर कंपनी की भारत में Grand i10 Nios हैचबैक के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी में है। कोरियाई कार निर्माता ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ग्रैंड आई10 निओस के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी का खुलासा किया है, क्योंकि इसने मॉडल के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है।

2023 Grand i10 Nios को 11,000 रुपये की टोकन राशि पर ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। कीमत की घोषणा ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान होने की उम्मीद है, जहां Hyundai Motor प्रतिभागियों में से एक है। कंपनी इस कार का सीएनजी वैरिएंट भी लॉन्च करेगी।

क्या होंगे बदलाव: नई ग्रैंड i10 Nios कई न्यू फीचर्स, बेहतर सेफ्टी पैकेज और न्यू एक्सटीरियर कलर के साथ आएगी। डिजाइन के लिहाज से इसमें कुछ बदलाव किया गया है। इसके बदलाव में नए लुक वाला ब्लैक रेडिएटर ग्रिल और फ्रंट में एलईडी डीआरएल देखने को मिलेगा। यह 15 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ आएगी। इसके टेलगेट के डिजाइन में भी नए टेललाइट यूनिट के साथ बदलाव किया गया है।

पावरट्रेन: 2023 Grand i10 Nios 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी, जिसमें न्यू कलर स्पार्क ग्रीन भी शामिल है। इस हैचबैक को 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा, जो या तो मैनुअल या एएमटी ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ आएगा। यह इंजन 83PS की मैक्सिमम पावर और 113.8Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। Hyundai इस हैचबैक का CNG वैरिएंट भी केवल मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ पेश करेगी। सीएनजी वर्जन 69ps की पावर और 95.2nm का टॉर्क आउटपुट जेनरेट करने में सक्षम है।

फीचर्स: Grand i10 Nios का इंटीरियर भी एक नए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, USB-C चार्जिंग पोर्ट, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग समेत अन्य फीचर्स के साथ अपडेट किया जाएगा। न्यू ग्रैंड i10 Nios में क्रूज़ कंट्रोल, ESC, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे नए फीचर्स शामिल देखने को मिल सकते हैं। हुंडई इसे 4 एयरबैग के साथ 6 एयरबैग ऑप्शन के साथ भी लॉन्च कर सकती है।