2023 टाटा सफारी लॉन्च; एक साथ कर पाएंगे 9 लोग ट्रैवल, जानिए फीचर्स

0
199

नई दिल्ली। टाटा कंपनी ने सफारी का नया मॉडल दोबारा लॉन्च किया है । कई शानदार फीचर्स और लग्जरी इंटीरियर के साथ वापसी करने वाली सफारी की शुरुआती कीमत करीब 15.50 लाख रुपए है। हालांकि, अब टाटा सफारी का एक ऐसा मॉडल सामने आया है जिसे देखने के बाद आप दांतों तले उंगली दबा लेंगे।

दरअसल, ये सफारी का मॉडिफाइड मॉडल है। इसकी खास बात ये है कि 2 सफारी को जोड़कर एक बना दिया गया है। इसमें चार की जगह 6 व्हील लगाए गए हैं। वहीं, इसमें 9 लोग ट्रैवल कर सकते हैं। इसके बाद भी इसमें इतना स्पेस ही कि 4 लोग एक्स्ट्रा बैठ जाएं। एक यूट्यूबर Auto Addictionn by prdp ने इसका वीडियो शेयर किया है। जिसमें कार का एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर सब कुछ दिखाया गया है।

एक्सटीरियर और इंटीरियर: ये अनोखी टाटा सफारी फ्रंट और बैक से देखने पर अपने रेगुलर मॉडल जैसी ही नजर आती है। हालांकि, जब इस साइड से देखा जाता है तब पता चलता है कि सफारी नहीं, बल्कि मॉडिफाइड सफारी है। इसमें सफारी की सेकेंड रो के बाद पीछे वाले एरिया को बड़ा दिया गया है। यानी इसमें दो सफारी का बैक लगाया गया है। इसमें पीछे की तरह दो-दो व्हील लगाए गए हैं। हालांकि, ये सफारी का पुराना मॉडल है। इसके अंदर का इंटीरियर भी नोर्मल मॉडल के जैसा ही है, लेकिन कार के पीछे की तरफ पूरा बरामदा बना दिया गया है। इसमें एक लंबा सोफा लगा है। जिस पर 4 पैसेंजर बैठ सकते हैं। वहीं, इसके सामने एक बड़ी स्पीकर कैबिनेट रखी गई है। यानी इस कार के अंदर म्यूजिक पार्टी का मजा लिया जा सकता है। स्पीकर के साथ एक फोल्डिंग कुर्सी भी दी है।

नई सफारी ADAS से होगी लैस: नई सफारी को टेस्टिंग के दौरान स्पाई किया गया था, इसलिए इसके डिजाइन में बदलावों के बारे में सही जानकारी दे पाना मुश्किल है। हालांकि, फ्रंट सिल्हूट मौजूदा मॉडल जैसा दिखता है और ऐसा मालूम इसकी निचले फ्रंट बंपर में ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स) सेंसर मिल सकता है। नई टाटा सफारी में एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, फ्रंट कॉलिजन एसिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग जैसे ADAS फीचर्स मिलेंगे। इसमें रीडिजाइन फ्रंट और रियर बंपर, एक नए री-डिजाइन किए गए हेडलैम्प सेटअप, अपडेटेड टेल-लाइट्स और नई एलॉय व्हील्स देखने को मिल सकते हैं। स्पाई की गई कार में मौजूदा 18-इंच अलॉय व्हील्स देखने को मिले थे।

2023 टाटा सफारी का इंजन: 2023 सफारी में 2.0-लीटर टर्बो-डीजल, और नए 1.5-लीटर रेवोट्रॉन टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिल सकता है। इसमें 6-स्पीड MT और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक का ऑप्शन मिलेगा। सफारी के मौजूदा मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 15.44 लाख रुपए से 23.75 लाख रुपए के बीच है। उम्मीद की जा रही है कि नई सफारी इससे 1 लाख रुपए तक महंगी हो सकती है। न्यू सफारी का एमजी हेक्टर प्लस फेसलिफ्ट से मुकाबला होगा।