माइक्रोसॉफ़्ट Windows 7 और Windows 8.1 पर अपना सपोर्ट आज से बंद करेगी

0
173

नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ़्ट कंपनी शनिवार से Windows 7 और Windows 8.1 पर सभी सेक्युर्टी अपडेट सपोर्ट देना बंद कर देगी। यह खबर उन यूजर्स के लिए बिलकुल अच्छी नहीं है जिन्होंने 2020 में Microsoft Extended Security Update प्रोग्राम को खरीदा था।

गौरतलब है माइक्रोसॉफ़्ट ने सामान्य यूजर्स के लिए सन 2020 में ही विंडोज़ 7 और विंडोज़ 8.1 पर सेक्युर्टी अपडेट देना बंद कर दिया था। कंपनी तभी से यूजर्स को Windows 10 या Windows 11 पर अपग्रेड करने के लिए कह रही है।

अब क्या करें: माइक्रोसॉफ़्ट अब विंडोज़ 7 या विंडोज़ 8.1 के यूजर्स को आगे के लिए Microsoft Extended Security Update नहीं दे रहा। इससे यूजर्स के पास अब Windows 10 या Windows 11 पर अपग्रेड करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचता है।

सपोर्ट होगा खत्म: विंडोज़ 7 और विंडोज़ 8.1 पर सिर्फ विंडोज़ का ही सेक्युर्टी अपडेट खत्म नहीं हो रहा है, बल्कि कंपनी अपने Edge ब्राउज़र का सपोर्ट भी बंद कर रही है। इसके अलावा Google Chrome भी इन दोनों विंडोज़ पर अपना सपोर्ट देना बंद कर रहा है।

अब क्या होगा: हालांकि सपोर्ट बंद के बाद भी आपके कंप्यूटर में विंडोज़ 7 और विंडोज़ 8.1 चलती रहेगी। इसके साथ ही Microsoft Edge वेब ब्राउज़र भी चलता रहेगा। लेकिन ऐसे हालातों में किसी भी समस्या में कंपनी आपको सपोर्ट नहीं करेगी। इसके साथ ही कंप्यूटर में बग के आने की संभावनाएँ काफी रहती है। इसलिए बेहतर यही है कि यूजर्स अपनी विंडोज़ अपडेट कर लें। गौरतलब है माइक्रोसॉफ़्ट ने विंडोज़ 10 को 2015 में और विंडोज़ 11 को 2021 में पेश किया था।