मुंबई। शेयर बाजार (Share Bazar) में उठा-पटक के बीच आरबीएम इंफ्राकॉम लिमिटेड (RBM Infracom Limited) के शेयरों में आज लोअर सर्किट लग गया। धमाकेदार शुरुआत के बाद लिस्टिंग के दूसरे दिन ही ये शेयर औंधेमुंह गिर गया। कल कम्पनी के शेयर 53.06 प्रतिशत की उछाल के साथ 55.10 रुपये पर बंद हुए थे।
लिस्टिंग के दूसरे दिन यानी आरबीएम के शेयर 54.80 रुपये पर ओपन हुए। लेकिन कुछ ही देर बाद इस स्टॉक कंपनी 5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52.35 रुपये के लेवल पर आ गए। यह आरबीएम का लोअर सर्किट लेवल भी था। बता दें, कंपनी का मार्केट कैप 44 करोड़ रुपये का है।
23 दिसंबर को ओपन हुआ था आईपीओ
आरबीएम इंफ्राकॉम लिमिटेड का आईपीओ 23 दिसंबर को ओपन हुआ था। निवेशकों के पास 27 दिसंबर तक कंपनी के आईपीओ को सब्सक्राइब करने का मौका था। इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 36 रुपये था। बता दें, यह एक स्मॉल एंड मिडियम इंटरप्राइजेज कंपनी है। आरबीएम इंफ्राकॉम लिमिटेडकी लिस्टिंग एनएसई एसएमई में हुई है।