नई दिल्ली। सीबीएसई (CBSE) की सीटेट परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने कंबाइंड टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट की तारीख में बदलाव कर दिया है।
सीटेट परीक्षा 28 दिसंबर (CTET December Exam 2023) से शुरू हो चुकी है लेकिन छात्रों की मांग के बाद परीक्षा तारीख को बढ़ाकर 9 जनवरी 2023 को आयोजित की जाने वाली परीक्षा को 7 फरवरी 2023 तक स्थगित कर दिया गया है।
आपको जानकारी दे दें कि सीटेट में शामिल होने वाले उम्मीदवार अन्य परीक्षा की तारीखों से क्लैश होने के कारण लंबे समय से परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे थे। सीबीएसई ने उनकी मांग को स्वीकार कर लिया है।
अब 7 फरवरी को होगी परीक्षा
बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा कि सीटेट (CTET 2023) अब 9 जनवरी 2023 को हो ने वाली परीक्षा 7 फरवरी को आयोजित की जाएगी। ध्यान दें कि परीक्षा का मोड कंप्यूटर बेस्ड होगा जो देश भर के 211 शहरों में आयोजित किया जाएगा। जो भी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिस चेक कर सकते हैं। सीटेट 2022 परीक्षा में सफल उम्मीदवार शिक्षक भर्ती के योग्य होंगे। सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि लेटेस्ट अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर विजिट करते रहें। नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
ऐसे करें एग्जाम शेड्यूल डाउनलोड
- उम्मीदवार सबसे पहले सीटेट की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर विजिट करें।
- दूसरे चरण में वेबसाइट के होमपेज पर न्यूज एंड इवेंट के सेक्शन पर जाएं और एग्जाम डेट के लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद पूरा शेड्यूल आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
- अब इसे चेक कर लें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक हार्ड कॉपी भी रख लें।