प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया करेंगे संबोधित, देश विदेश के 250 प्रतिनिधि भाग लेंगे
कोटा। राजस्थान में होने वाले आगामी 2023 के चुनावों को लेकर भाजपा प्रवासी प्रकोष्ठ जयपुर में 8 जनवरी को जुटेगा। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुकेश विजय, डा.दिलीप अरोड़ा व संजय गोयल ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर कार्यशाला में मंथन किया जाएगा।
इसमें देश विदेश के समन्वयक जुड़ेंगे। राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियाँ की प्रेरणा से भाजपा प्रवासी प्रकोष्ठ 8 जनवरी को एक कार्यशाला इन्द्र लोक भट्टारक जी की नसियां, नारायण सिंह सर्किल, जयपुर पर आयोजित की जा रही है।
इस कार्यशाला में महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, शेष भारत, नेपाल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, पश्चिम बंगाल, चेन्नई, बैंकॉक, जापान, जर्मनी आदि जगहों से चुनिंदा 250 प्रतिनिधि भाग लेंगे।
इसके साथ ही प्रवासी प्रकोष्ठ के सभी प्रदेश कार्यकारणी सदस्य एवं जिला संयोजक व जिला सह संयोजक उपस्थित रहेंगे। कार्यशाला में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियाँ , प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, भाजपा प्रवासी प्रकोष्ठ के संयोजक राजू मंगोड़ीवाला, प्रकोष्ठ प्रभारी व भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता, सह संयोजक शंकर सिंह राजपुरोहित, तेजराज सोलंकी, कमल पुंगलिया तथा ज़िलाध्यक्ष जयपुर शहर राघव शर्मा का पाथेय प्राप्त होगा।
राजस्थान चुनाव के संदर्भ में देश विदेश में रह रहे प्रवासी राजस्थानियों के सुझाव भी आमन्त्रित किए जाएंगे। इसमें प्रवासी चुनाव में कैसे भागेदारी निभाएंगे, इस पर भी विचार होगा तथा उनकी जिम्मेदारियां भी तय की जा सकती हैं।
प्रदेश संयोजक राजू अग्रवाल मंगोड़ीवाला ने बताया कि गुजरात चुनावों में जीत के बाद में राजस्थान में भाजपा की सरकार बनाने के लिए प्रवासी बंधुओ ने ठाना है कि वह इस बार राजस्थान में भाजपा की सरकार बनाकर दम लेंगे। इसलिए वो 8 जनवरी को होने वाली कार्यशाला में भाग लेने के लिए जयपुर आ रहे हैं ।
प्रवासी राजस्थान वासियों के स्वागत- सम्मान की तैयारियों को लेकर 20 कमेटियां बनाई गईं हैं। ज्ञातव्य है कि देश विदेश के कोने कोने में राजस्थानी बड़ी संख्या में निवासरत हैं और राजस्थान की संस्कृति व माटी से जुड़ाव बनाये रखने के लिए प्रवासी प्रकोष्ठ प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम में हाड़ौती से जुडे प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुकेश विजय, डा.दिलीप अरोड़ा व संजय गोयल सहित कोटा शहर से ज़िला संयोजक राम मोहन मित्रा सहसंयोजक राजेन्द्र गुप्ता कोटा देहात से संयोजक दीप्ति अग्रवाल, सह संयोजक धर्मेंद्र त्रिपाठी, मनीष शर्मा बूंदी से निर्मल मालव सहसंयोजक दिलीप सिंह हाड़ा, भावना गौत्तम, बारां से केदार लाल भार्गव, सहसंयोजक हुकुम दत्त भार्गव, रामेश्वर मेहता व झालावाड़ से फ़िरोज़ भाई, सहसंयोजक काईट भाई बोहरा शामिल होगे।