कोटा। ‘अमृत भारत रथ’ श्रीपरशुराम कुंड आमंत्रण यात्रा के मंगल प्रवेश पर विप्र फाउण्डेशन के तत्वावधान में मंगलवार को ब्राह्मण समाज द्वारा भगवान परशुराम के जयकारों के साथ भव्य शोभायात्रा व वाहन रैली निकाली गई। जो गौतम वाटिका से प्रारंभ होकर छोटा चौराहा, तीन बत्ती चौराहा, केशवपुरा चौराहा, परशुराम चौराहा से सेंट्रल एकेडमी स्कूल, अंबर डेरी होते हुए स्वामी रामशान्ताय भवन महावीर नगर तृतीय पर सम्पन्न हुई।
शोभायात्रा का शुभारंभ ‘अमृत भारत रथ’ की पूजा अर्चना कर विप्र फाउंडेशन के प्रदेश संरक्षक कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा एवं प्रदेश अध्यक्ष केके शर्मा द्वारा झंडी दिखा कर रवाना किया गया। जिसमें भारी संख्या में ब्राह्मण समाज के पुरुष व मातृशक्ति उपस्थित रही। जो दुपहिया व चौपहिया वाहनों रैली के रूप में चल रहे थे।
इसमें मुख्य रूप से प्रदेश संरक्षक पंडित गोविंद शर्मा, अरविंद कौशल, शिवकांत नंदवाना, रविंद्र त्यागी, कुंज बिहारी गौतम एवं प्रदेश महामंत्री विकास शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष हीरेंद्र शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, भुनेश्वर शर्मा, रामस्वरूप शर्मा, गोपाल दाधीच, राखी गौतम, जगमोहन गौतम, संजय शर्मा, विद्याशंकर गौतम, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा मनमोहन जोशी, किशन पाठक, विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष अजय चतुर्वेदी, जिला महामंत्री दीपक शर्मा, डॉ बृजसुंदर गौतम, दक्षिण विधानसभा के अध्यक्ष सुनीत शर्मा, युवा प्रकोष्ठ के महामंत्री गिर्राज शर्मा, जिला अध्यक्ष निशांत नंदवाना, महिला प्रकोष्ठ से राजेश शर्मा, कृष्णा शर्मा, योगेंद्र नरवाना समेत बड़ी संख्या में ब्राह्मण बंधु उपस्थित रहे।
महात्माओं की झांकियां रही आकर्षण का केंद्र
रमेश चन्द्र गौतम ने बताया कि शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण बग्गियों में सवार ऋषि महात्माओं की जीवंत झांकियां रही। वहीं वेद विद्यालय के छात्र मंत्रोच्चारण करते चल रहे थे। इनके साथ ही डीजे पर सुमधुर भजन भी लोगों को आनंदित कर रहे थे।