रेकॉर्ड स्तर छूने के बाद सेंसेक्स 33,000 और निफ्टी 10,300 पर बंद

0
918

नई दिल्ली। सरकार द्वारा बैंकों ऐलान किए गए कैपिटलाइजेशन प्लान के बाद बाजार शानदार तेजी के साथ खुला और बंद हुआ। बुधवार को बाजार में जोरदार तेजी का दिन रहा और बैंकिंग शेयरों में शानदार खरीददारी हुई। सरकार के पैकेज का ही असर था कि निफ्टी 3.5 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ।

बुधवार को निफ्टी पहली बार 10,300 अंकों का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहा और सेंसेक्स भी 33,000 अंकों को छू गया। पीएसयू बैंकिंग शेयर्स के लिए शानदार दिन रहा और एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, कैनरा बैंक के शेयर 30 फीसदी से ज्यादा चढ़े वहीं पीएनबी ने करीब 50 फीसदी की छलांग लगाई।

निफ्टी ने 10,340.55 का रेकॉर्ड उच्चतम स्तर बनाया, तो सेंसेक्स 33,117.33 का रेकॉर्ड उच्चतम स्तर बनाने में कामयाब हुआ। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला है।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 0.5 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है, जबकि बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 1.5 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर बंद हुआ है। निफ्टी के स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई है।