नई दिल्ली। चाइनीज टेक कंपनी Xiaomi का Redmi Note 12 Pro 5G स्मार्टफोन भारत में Redmi Note 12 Pro+ 5G के साथ 5 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। स्टैंडर्ड रेडमी नोट 12 प्रो 5G में रियर पैनल पर 50MP प्राइमरी कैमरा मिलेगा।
चाइनीज टेक कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन में ‘सेगमेंट फर्स्ट सुपर OIS’ सपोर्ट वाला कैमरा मिलेगा। वहीं, इस सीरीज के रेडमी नोट 12 प्रो+ 5G में 200MP OIS कैमरा दिया जाएगा। चाइनीज मार्केट में ये डिवाइसेज पहले ही लॉन्च किए जा चुके हैं।
फीचर्स: Redmi Note 12 Pro और Redmi Note 12 Pro+ दोनों में 6.67 इंच का फ्लैट OLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगा और इनमें Dolby Vision का सपोर्ट मिलेगा। इन फोन्स में MediaTek के नए Dimensity 1080 प्रोसेसर के साथ 5,000mAh क्षमता वाली बैटरी मिलेगी। Redmi Note 12 Pro+ में 120W और Redmi Note 12 Pro में 67W फास्ट चार्जिंग मिलेगी।
पावरफुल कैमरा सेटअप: नए लाइनअप के प्रीमियम मॉडल Redmi Note 12 Pro+ 5G में 200MP प्राइमरी कैमरा सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ मिलेगा। वहीं, Redmi Note 12 Pro Plus 5G में 50MP का जो मेन सेंसर मिलेगा, उसे भी ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन का सपोर्ट दिया जाएगा। इसके ट्रिपल कैमरा सेटअप में 8MP अल्ट्रावाइड और 2MP मैक्रो सेंसर भी मिलेगा। इनमें 16MP सेल्फी कैमरे दिए जाएंगे।
कीमत: चाइनीज मार्केट में Redmi Note 12 Pro+ 5G की शुरुआती कीमत चीन में 2,199 युआन (करीब 25,000 रुपये) रखी गई है। वहीं, Redmi Note 12 Pro 5G की शुरुआती कीमत 1,699 युआन (करीब 19,300 रुपये) रखी गई है। ऐसे में भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में इस डिवाइस को 20,000 रुपये के करीब कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।