नयी दिल्ली। वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 109 रुपये घटकर 54,461 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 54,570 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
हालांकि, चांदी का भाव 934 रुपये की तेजी के साथ 68,503 रुपये प्रति किलोग्राम पर जा पहुंचा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘डॉलर के मजबूत होने के बीच घरेलू बाजार में सोने की कीमत में गिरावट आई।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव कमजोरी के साथ 1,789.4 डॉलर प्रति औंस पर था। चांदी तेजी के साथ 23.48 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (जिंस बाजार अनुसंधान) नवनीत दमानी ने कहा, ‘‘निवेशकों को इस सप्ताह फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर निर्णय का इंतजार है। इसके साथ ही उन्हें अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों का भी इंतजार है। डॉलर के मजबूत होने के कारण सोने की कीमतों में गिरावट आई।’’