दिल्ली सर्राफा/ सोना हुआ सस्ता; चांदी में तेजी, जानिए आज के भाव

0
193

नई दिल्ली। रुपये के मूल्य में सुधार आने के बीच शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 30 रुपये घटकर 54,305 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 54,335 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

वहीं, वायदा बाजार में सोने (Gold Price Today) में तेजी देखने को मिली। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 3 फरवरी 2023 की डिलीवरी वाली सोना शुक्रवार शाम 0.49 फीसदी या 264 रुपये की बढ़त के साथ 54,315 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। वैश्विक बाजार में भी सोने में बढ़त देखने को मिली।

घरेलू हाजिर बाजार में सोने से इतर चांदी के भाव में तेजी दर्ज हुई। चांदी 558 रुपये की तेजी के साथ 67,365 रुपये प्रति किलोग्राम पर जा पहुंची। घरेलू वायदा बाजार में भी चांदी में तेजी देखने को मिली। तीन मार्च 2023 की डिलीवरी वाली चांदी 0.40 फीसदी या 265 रुपये की बढ़त के साथ 67,299 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी। वैश्विक बाजार में भी चांदी की कीमतों में बढ़त देखने को मिली।

सोना वायदा में तेजी
वैश्विक स्तर की बात करें, तो शुक्रवार शाम सोने का वायदा और हाजिर भाव बढ़त के साथ ट्रेड करता दिखा। ब्लूमबर्ग के अनुसार, सोने का वैश्विक वायदा भाव (Global Gold Price) कॉमेक्स पर शुक्रवार शाम 0.59 फीसद या 10.60 डॉलर की बढ़त के साथ 1812.10 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.63 फीसद या 11.25 डॉलर की बढ़त के साथ 1800.39 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

चांदी वायदा में बढ़त
चांदी के वैश्विक भाव (Global Silver Price) की बात करें तो शुक्रवार शाम इसकी वायदा और हाजिर दोनों कीमतों में बढ़त देखने को मिली। ब्लूमबर्ग के अनुसार, शुक्रवार शाम चांदी का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर 10.10 फीसद या 0.02 डॉलर की बढ़त के साथ 23.27 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.33 फीसद या 0.08 डॉलर की बढ़त के साथ 23.14 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।