iQOO Neo7 SE स्मार्टफोन की लॉन्च से पहले कीमत और फीचर्स लीक

0
147

नई दिल्ली। iQOO स्मार्टफोन कंपनी अपने सस्ते स्मार्टफोन iQOO Neo 7 SE को 2 दिसंबर को चीन में लॉन्च करेगी लॉन्च से पहले अपकमिंग फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में खुलासा हो गया है। हाल ही में फोन को TENAA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया, जहां से इसे प्रमुख स्पेसिफिकेशन सामने आए।

अपकमिंग iQOO स्मार्टफोन के लिए ई-कॉमर्स लिस्टिंग से इसके डिजाइन और प्रमुख स्पेसिफिकेशन का पता चलता है। आइए iQOO Neo 7 SE के डिजाइन रेंडर और स्पेसिफिकेशन पर करीब से नजर डालें…

iQOO Neo 7 SE डिजाइन के मामले में iQOO Neo 7 जैसा ही दिखता है। डिवाइस के फ्रंट पैनल में एक फुल-स्क्रीन डिस्प्ले है जिसमें एक सेंटल पंच-होल नॉच और मिनिमल बेजल है। नियो 7 एसई का कैमरा मॉड्यूल बिल्कुल नियो 7 जैसा ही है। ऐसा लगता है कि स्मार्टफोन के किनारे घुमावदार हैं। डिवाइस के निचले पैनल में टाइप-सी पोर्ट, माइक्रोफोन और स्पीकर ग्रिल होंगे।

वेरिएंट वाइज कीमत: iQOO Neo 7 SE की चाइना टेलीकॉम लिस्टिंग पुष्टि करती है कि डिवाइस 8GB+128GB, 8GB+256GB, 12GB+256GB और 12GB+512GB सहित कई वेरिएंट में आएगा। लिस्टिंग से पता चलता है कि डिवाइस के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत RMB 2399 (लगभग 27 हजार रुपये) होगी। वहीं, 8GB+256GB, 12GB+256GB और 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत क्रमश: RMB 2599 (लगभग 29 हजार रुपये), RMB 2799 (लगभग 32 हजार रुपये), और RMB 3099 (लगभग 32 हजार रुपये) होगी। ई-कॉमर्स लिस्टिंग से यह भी पुष्टि होती है कि iQOO Neo 7 SE इंटरस्टेलर ब्लैक, इलेक्ट्रॉनिक ब्लू और गैलेक्सी कलर ऑप्शन में आएगा।

स्पेसिफिकेशन: iQOO Neo 7 SE में 1080×2400 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन वाला 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले पैनल होगा। इसके 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले होने की उम्मीद है। हुड के तहत, iQOO Neo 7 SE एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर को स्पोर्ट करेगा। यह 5000mAh की बैटरी यूनिट से लैस होगा। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 164.81×76.9×8.58 मिमी और वजन लगभग 193 ग्राम होगा। iQOO Neo 7 SE Android 13 पर बेस्ड OriginOS को बूट करेगा।