रेडमी K60 स्मार्टफोन सीरीज 100 W की फास्ट चार्जिंग के साथ जल्द होगी लॉन्च

0
206

नई दिल्ली। Xiaomi कंपनी अपनी Redmi K60 Series को जल्द ही लॉन्च करने वाली है। रेडमी की सीरीज में Redmi K60, Redmi K60 Pro और Redmi K60 Gaming जैसे फोन के नाम शामिल हैं। हालांकि मीडिया रिपोर्ट के जरिये फोन के लांच से पहले ही फीचर्स लीक हो चुके हैं।

फीचर्स: Redmi K60 सीरीज के अलग अलग मॉडल में अलग अलग प्रोसेसर मिल सकते हैं। Redmi K60 में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर, Redmi K60 Pro में Snapdragon 8+ Gen 1 और Redmi K60 Gaming एडिशन मॉडल में MediaTek Dimensity 9200 या Dimensity 8200 प्रोसेसर लगा मिल सकता है।

बैटरी : इसमें AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। इस सीरीज में 5,500 mAh की बैटरी मिल सकती है, कंपनी इसके लिए फोन में 67 W की फास्ट चार्जिंग का फीचर दे सकती है।

ट्रिपल कैमरा सेटअप: Redmi K60 में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। जिसमें 64 MP का मेन बैक कैमरा, 8 MP का अल्ट्रा वाइड और 2 MP का मैक्रो कैमरा लगा हो सकता है। तो वहीं फोन के प्रो मॉडल में 50 MP का मेन बैक कैमरा मिल सकता है। इस सीरीज के प्रो मॉडल में 2K रेजलूशन वाले AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा।

फास्ट चार्जिंग: इस के साथ ही फोन के इन दोनों मॉडल में 100 W की फास्ट चार्जिंग का फीचर भी मिल सकता है। इसके अलावा इस सीरीज के स्मार्टफोन में वाई फ़ाई, ब्लूटूथ जैसे फीचर्स के भी मिलने की उम्मीद है।