बूंदी के खेल संकुल में खेल सुविधाओं के निर्माण का मार्ग प्रशस्त

0
303

जल्द प्रारंभ होगा स्विमिंग पूल, सिंथैटिक ट्रेक सहित अन्य निर्माण कार्य

कोटा। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से बूंदी के खेल संकुल की स्थिति जल्द ही बदली हुई नजर आएगी। खेल संकुल में 15 करोड़ रुपए से अधिक राशि से खेल सुविधाओं के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है। बहुत जल्द यहां निर्माण कार्य प्रारंभ होने की संभावना है।

लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला का मानना है कि बूंदी जिले के खिलाड़ियों में काफी प्रतिभा है। उन्हें आगे लाने के लिए आवश्यक है कि वहां स्तरीय खेल सुविधाएं उपलब्ध हों। इसके साथ-साथ आमजन को स्वस्थ रखने के लिए उन्हें भी घर के निकट ही बेहतर सुविधाएं मिलें।

इसके लिए उन्होंने खेल संकुल के जीर्णोद्धार की योजना तैयार कर केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय से खेल सुविधाओं के विकास के लिए करीब 19 करोड़ रुपए स्वीकृत करवाए। यहां खेल सुविधाओं के विकास की जिम्मेदारी प्रदेश की संस्था राजस्थान स्टेट रोड डेवलपमेंट एंड कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन लि. (RSRDCCL) को सौंपी गई।

आरएसआरडीसीसीएल ने कार्यवाही करते हुए खेल सुविधाओं के निर्माण के लिए टेंडर संबंधी सभी प्रक्रियाएं पूरी कर लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस जारी कर दिया है। यहां निर्माण की जिम्मेदारी खेल क्षेत्र में कार्यरत नामी कंपनी शिव नरेश को सौंपी गई है। कंपनी को जल्द सिक्योरिटी राशि जमा करवाकर अगले माह से निर्माण कार्य प्रारंभ करने को कहा गया है।

इन सुविधाओं का होगा विकास: खेल संकुल में अन्तरराष्ट्रीय स्तर के स्वीमिंग पूलए एथलेटिक्स ट्रेक तथा विभिन्न प्रकार के खेल खेलने के लिए मल्टीपरपज हॉल का निर्माण कार्य करवाया जाएगा। इसके अलावा लोगों को सैर की सुविधा देने के लिए इंटरलॉकिंग वाला वॉकिंग ट्रेक भी विकसित होगा।