कोटा। तलवंडी व्यापार संघ का दीपावली एवं नववर्ष स्नेह मिलन समारोह शनिवार को इन्द्रा विहार विकास सोसायटी भवन संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि पिछले 2 वर्षों के कोरोना काल में व्यापारियों ने भारी नुकसान का सामना किया है।
कई व्यापारियों को तो अपना व्यापार तक बंद करना पड़ा है। ऐसे में सरकार को व्यापारियों को राहत प्रदान करने के लिए किसानों की तरह एक राहत कोष की स्थापना होना चाहिए। शर्मा ने कहा कि कोटा व्यापार महासंघ की महत्वपूर्ण मांग कोटा में हवाई सेवा शुरू करने की है, जिसके अब पूरी होने संभावनाएं नजर आ रही हैं। कोटा में हवाई सेवा के शुरू होने से यहां का चौमुखी विकास होगा।
मुख्य अतिथि कोटा नागरिक सहकारी बैंक के चेयरमैन राजेश बिरला ने कहा कि कोरोना काल के दो वर्ष के ठहराव के बाद अब शहर में भारी तादाद में कोंचिग विद्यार्थियों के आने से यहां का व्यापार पटरी पर आने लगा है।
विशिष्ट अतिथि कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कोरोना काल मे व्यापारियों के हितों के लिए व्यापारी कल्याण बोर्ड की स्थापना की गई थी, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। यह घोषणा सिर्फ कागजी होकर रह गई है।
उन्होंने कहा कि यहां भरपूर इंफ्रास्ट्रक्चर होने के बावजूद भी शहर का समुचित विकास नहीं हो पा रहा है। पर्यटन एवं औद्योगिक विकास भी अभी पिछड़ा हुआ है। अगर प्रयास किये जाएं तो इन दोनों सेक्टर में विकास की प्रबल संभावनाएं हैं।
उन्होंने विधायक संदीप शर्मा से कहा कि 22 हजार 400 करोड रुपए का हाइड्रोजन प्लांट जो लगने जा रहा है, वह किसी हालात मे कोटा में ही लगना चाहिए। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कोटा को देश का प्रमुख व्यापारिक केंद्र बनाने के लिए यहां के औद्योगिक विकास में आए ठहराव को भी दूर करना होगा।
महासचिव अशोक माहेश्वरी ने तलवंडी व्यापार संघ द्वारा समय-समय पर सामाजिक गतिविधियों एवं कोरोना काल में की गई जन सेवा की सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह से इस क्षेत्र के वार्ड पार्षद एवं व्यापार संघों के आपस में सामंजस्य से वह शहर के सभी क्षेत्रों के वार्ड पार्षद और वहां के क्षेत्रीय व्यापार संघों में होना चाहिए। आपस में सामंजस्य बिठा कर कार्य करके ही संपूर्ण क्षेत्र का विकास किया जा सकता है। ।
इस अवसर पर तलवंडी व्यापार संघ के संस्थापक अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण भाटिया अध्यक्ष रविंद्र दुबे एवं महासचिव कैलाश चंद मंगल ने कहा कि उनकी संस्था पिछले 30 वर्षों से कोटा व्यापार महासंघ की संस्थापक सदस्य है। कोटा व्यापार महासंघ का भी उन्हें समय-समय पर सहयोग मिलता रहा है। उन्होंने सभी व्यापारियों से अपील की है कि इस क्षेत्र को विकसित बाजार बनाने के लिए अपनी सीमा के अंदर ही अपना सामान रखें। अतिक्रमण नहीं करें, ग्राहकों को आने जाने का पूरा रास्ता दें।
समारोह को कोटा दक्षिण नगर निगम के प्रतिपक्ष नेता विवेक राजवंशी, वार्ड पार्षद गोपाल राम मंडा, भानु प्रताप गौड़, योगेश वालिया, संजीव विजय, संरक्षक विकास शर्मा, जितेंद्र सोनी, टैक्स बार एसोसियेशन के अध्यक्ष बीएल भावेल, एसबीआई के एजीएम नवीन लेखवानी ने भी संबोधित किया।