Vivo Y76s t1 वर्जन 12जीबी रैम और 50MP का कैमरे के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स

0
102

नई दिल्ली। वीवो ने अपनी Y सीरीज के नए स्मार्टफोन Vivo Y76s (t1 Version) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह नया फोन पिछले साल नवंबर लॉन्च हुए Vivo Y76s का अपग्रेडेड वेरिएंट है। कंपनी इस फोन में फुल एचडी+ रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले ऑफर कर रही है। इसके अलावा वीवो के इस नए फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा भी दिया गया है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस फोन को जल्द ही भारत में लॉन्च करेगी। आइए जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत के बारे में।

कीमत: वीवो Y76s (t1 वर्जन ) को अभी चीन में लॉन्च किया गया है। यह केवल 12जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। फोन की कीमत 1899 युआन (करीब 21,700 रुपये) है। यह फोन तीन कलर ऑप्शन डायमंड वाइट, गैलेक्सी वाइट और स्टारी नाइट कलर ऑप्शन में आता है।

फीचर्स: फोन में कंपनी 2408×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.58 इंच का LCD वॉटरड्रॉप नॉच पैनल ऑफर कर रही है। इस डिस्प्ले का टच सैंप्लिंग रेट 180Hz और रिफ्रेश रेट 60Hz का है। फोन में 12GB LPDDR4x रैम और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज ऑफर किया जा रहा है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट ऑफर कर रही है।

कैमरा: बैक पैनल पर फोटोग्राफी के लिए दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर मौजूद है।

बैटरी: साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में 4100mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ओएस: यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Funtouch OS UI पर काम करता है।