नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में पिछले साल फेल हुए छात्रों को बोर्ड ने एक राहत दी है। सीबीएसई ने कहा है कि अगर कोई छात्र दसवीं और बारहवीं में फेल हो गया था, तो वह एक रेग्युलर स्टूडेंट के तौर पर दोबारा परीक्षा दे सकता है।
वह चाहे तो अपने ही स्कूल में या बोर्ड से मान्यता प्राप्त किसी अन्य स्कूल में ऐडमिशन ले सकता है। बोर्ड ने स्कूलों को नए निर्देश जारी करते हुए कहा, ‘जो छात्र 2017 में दसवीं और बारहवीं में फेल हो गए थे वे रेग्युलर कैंडिडेट के रूप बोर्ड से मान्यता प्राप्त किसी भी स्कूल में फ्रेश ऐडमिशन ले सकते हैं।’
गौरतलब है कि अब तक फेल छात्र सिर्फ प्राइवेट स्टूडेंट के तौर पर ही बोर्ड एग्जाम दे सकते थे। अगले साल बोर्ड परीक्षा मार्च की बजाय फरवरी में होने की संभावना है। इस बार परीक्षा 1 महीने में ही पूरी करा ली जाएगी।