नई दिल्ली। रियलमी सीरीज के दो नए स्मार्टफोन Realme 10 Pro और Realme 10 Pro+ गुरुवार को चीन में लॉन्च कर दिए हैं । भारत में इनकी एंट्री जल्द होगी।
नए स्मार्टफोन्स में कंपनी 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और पावरफुल प्रोसेसर ऑफर कर रही है। इसके अलावा इन फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लगा है।
दोनों फोन का डिजाइन काफी प्रीमियम है। नए हैंडसेट्स में 5000mAh बैटरी दी गई है, जो 67 वॉट तक की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। रियलमी 10 सीरीज के ये फोन तीन कलर ऑप्शन- सी ब्लू, नाइट ब्लैक और स्टारलाइट ब्लू में आते हैं।
कीमत की बात करें तो रियलमी 10 प्रो 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसकी शुरुआती कीमत 1599 युआन (करीब 18,300 रुपये) है। वहीं, रियलमी 10 प्रो+ को भी कंपनी ने 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 1699 युआन (19,400 रुपये) से शुरू होती है।
Realme 10 Pro के फीचर
रियलमी 10 प्रो+ 5G में कंपनी 6.7 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 800 निट्स के ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है। 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 चिपसेट लगा है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ऑफर कर रही है।
इसमें 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर किया जा रहा है। रियलमी का यह फोन 5000mAh की बैटरी से लैस है, जो 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
स्टोरेज: रियलमी 10 प्रो 5G की बात करें तो इसमें 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.72 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन में ऑफर किए जाने वाले इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 680 निट्स तक का है। यह फोन भी 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। हालांकि, प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट ऑफर कर रही है।
कैमरा : फोन का मेन कैमरा 108 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा इसमें एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।