नीट यूजी फाइनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक से देखें परिणाम

0
180

नई दिल्ली। NEET UG Counselling 2022 Result: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट यूजी का फाइनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। जो भी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल थे वे एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर विजिट कर अपने सीट अलॉटमेंट का परिणाम (NEET UG Counselling 2022) चेक सकते हैं। इससे पहले एमसीसी ने नीट यूजी का प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया था। नीचे फाइनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट (NEET UG Seat Allotment Result) चेक करने के लिए स्टेप बाय स्टेप तरीका दिया गया है।

सीट अलॉटमेंट रिजल्ट चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें

  • स्टेप 1- सीट अलॉटमेंट रिजल्ट के लिए सबसे पहले एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
  • स्टेप 2- दूसरे चरण में वेबसाइट के होमपेज पर यूजी मेडिकल काउंसलिंग टैब पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3- काउंसलिंग टैब पर क्लिक करने के बाद ‘राउंड 2 के लिए सीट आवंटन’ टैब पर क्लिक करें।
  • स्टेप 4- उसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • स्टेप 5- अंत में अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट भी रख लें।

इस लिंक पर क्लिक कर चेक करें सीट अलॉटमेंंट रिजल्ट..
ऑफिशियल नोटिस के अनुसार सभी उम्मीदवारों को ऑनलाइन पोर्टल की मदद से अलॉटेड कॉलेज में एडमिशन के लिए अप्लाई करना होगा। ऑफलाइन मोड में लिया गया कोई भी एडमिशन मान्य नहीं होगा। छात्रों को कॉलेज में रिपोर्ट करने के लिए 15 नवंबर से 22 नवंबर 2022 तक का समय दिया जाएगा।