नई दिल्ली। इटली के मिलान में EICMA शो में कई मोटरसाइकिल का आगमन हुआ है। इस मोटरसाइकिल को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सेल किया जाएगा और ये दो वेरिएंट स्टैंडर्ड और एबीएस में आएगी । 2023 Honda Rebel 300 स्टन्डर्ड और एबीएस के साथ आने वाली है। इसमें 286cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड का इंजन मिलता है। इसके मोटर को छह -स्पीड के गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
डिजाइन: इस बाइक के डिजाइन की बात करें तो इसमें ईंधन टैंक और बड़े-व्यास वाले पहियों पर मोटे टायर शामिल है। इसके साथ ही आपको इसमें दो कलर ऑप्शन कैंडी डीजल रेड और मैट ब्लैक मैटेलिक मिलते है और इतना ही नहीं इसके सस्पेंशन में 41 मिमी फ्रंट फोर्क और ट्विन रियर शॉक भी मिलता है। आपको बता दे ब्रेकिग हाडवेयर के तौर पर दोनो वेरिएंट्स में डिस्क ब्रेक शामिल हैं।
फीचर्स: फीचर्स के तौर पर इस मोटरसाइकिल में गियर-पोजिशन इंडिकेटर के साथ एलसीडी मीटर और फ्यूल कंजम्पशन डेटा, और एबीएस वेरिएंट पर डुअल-चैनल एबीएस भी मिलता है। इसके साथ ही कंपनी Rebel 300 के लिए ऑप्शनल एक्सेसरीज़ पेश करेगी। इनमें हेडलाइट काउल, मीटर वाइज़र, फोर्क कवर और नया सैडलबैग भी शामिल है।