CET के आवेदन की तारीख बढ़ाई, अब 18 नवंबर तक कर सकेंगे अप्लाई

0
186

जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सीनियर सेकेंडरी स्तर के कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी CET के आवेदन की तारीख को सप्ताह भर के लिए बढ़ा दिया है। जिसके बाद अब राजस्थान के 7 सरकारी विभागों में 17 हजार पदों के लिए अब अभ्यर्थी 18 नवंबर तक अप्लाई कर सकेंगे।

इसके बाद फ़रवरी में पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। बोर्ड के सचिव सुनील पूनिया ने बताया की तकनिकी कारणों से अभ्यर्थी CET के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे। ऐसे में बोर्ड ने तकनिकी सुधार के साथ ही आवेदन की तारीख को आगे बढ़ाया है।

बता दें की राजस्थान में पहली बार फरवरी में सीनियर सेकेंड्री स्तर के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी CET होगा। ऐसे में जो भी उम्मीदवार CET के लिए आवेदन नहीं करेगा। वह भविष्य में होने वाली वनपाल, छात्रावास अधीक्षक, लिपिक ग्रेड-II, कनिष्ठ सहायक, लिपिक ग्रेड-II, जमादार ग्रेड-II और कॉन्स्टेबल के लिए निकलने वाली भर्ती में पात्र नहीं होगा।

यह नियम आपके लिए हैं, इन्हें जरूर पढ़ें

  • CET में आने वाले अंकों को सार्वजनिक किया जाएगा। परीक्षा में किसी तरह का कोई पासिंग मॉर्क्स नहीं होगा।
  • किसी पद विशेष की भर्ती के समय इस परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाएगा।
  • इस परीक्षा की वैधता 1 साल के लिए रहेगी। ऐसे में अभ्यर्थी एक बार परीक्षा देने के बाद 1 साल तक उन्हीं अंकों के आधार पर नौकरी के लिए आवेदन कर सकता है।
  • इस परीक्षा में बैठने के लिए किसी तरह की कोई सीमा नहीं होगी। जितनी बार चाहें उतनी बार यह परीक्षा दे सकते हैं।
  • CET के लिए आयु एवं अन्य मापदंड के संबंध में राज्य में पहले से चल रहे आरक्षण नियम ही लागू होंगे।
  • ये सिर्फ एक पात्रता परीक्षा होगी, इस आधार पर किसी व्यक्ति को नौकरी देने के लिए आयोग मजबूर नहीं होगा।

आयु सीमा
कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट में में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 साल होनी जरूरी है। वहीं आरक्षित श्रेणी को 40 साल से ज्यादा का होने पर भी कैंडिडेट्स को शामिल होने की छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क
कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स को आवेदन ई-मित्र कियोस्क या जन सुविधा केन्द्र (CSC) के माध्यम से करना होगा। जिसमें जनरल कैटेगरी, क्रीमीलेयर कैटेगरी के ओबीसी और अति पिछड़ा वर्ग के लिए 450 रुपए फीस रखी गई है। जबकि नॉन क्रीमीलेयर कैटेगरी के पिछड़ा,अति पिछड़़ा और आर्थिक कमजोर वर्ग के लिए 350 रुपए, विशेष योग्यजन और एससी-एसटी के लिए 250 रुपए और सालाना 2.50 लाख रुपए से कम आय वाले परिवार के कैंडिडेट के लिए भी 250 रुपए परीक्षा शुल्क रखा गया है।

ऐसे करें आवेदन

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद में आपको रिक्वायरमेंट के सेक्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको Apply Online पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने SSO Portal ओपन होगा।
  • इसके अंदर आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करना है अगर आप नहीं है तो रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
  • इसके अंदर आपको रिक्वायरमेंट के सेक्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद में आपको समान पात्रता परीक्षा पर क्लिक करना है।
  • अब आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरनी है।
  • संपूर्ण जानकारी भरने के बाद में आपको नीचे दिए गए सब्मिट बटन पर क्लिक करना है।