भाई-दूज के दिन सोना हुआ सस्ता , जानिए कितने का हो गया 10 ग्राम

0
759

नई दिल्ली/ कोटा। शुक्रवार के कारोबार में सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिली है। भाई-दूज के दिन सोना 100 रुपए कमजोर होकर 30,650 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। इसकी प्रमुख वजह कमजोर वैश्विक संकेत और स्थानीय आभूषण निर्माताओं की ओर से सुस्त मांग रही।

हालांकि चांदी की कीमत में मामूली तेजी देखने को मिली है। शुक्रवार को चांदी 50 रुपए मजबूत होकर 40,850 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई है। इसकी प्रमुख वजह औद्योगिक इकाईयों की ओर से मिली-जुली मांग को माना जा रहा है।

व्यापारियों का कहना है कि कमजोर वैश्विक संकेतों के अलावा, मजबूत होते डॉलर के कारण कीमतों पर असर हुआ हुआ है। वहीं घरेलू बाजार में घरेलू ज्वैलर्स और खुदरा विक्रेताओं की मांग में गिरावट ने मुख्य रूप से सोने की कीमतों पर असर डाला है।

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.75 फीसद की गिरावट के साथ 1,280 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 1.34 फीसद की गिरावट के साथ 17.00 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई है।

 दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाले सोने की कीमत क्रमश: 100 रुपए गिरकर 30,650 रुपए और 30,500 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है। गुरूवार को विश्वकर्मा पूजा के चलते बुलियन मार्केट बंद रहा था।

कोटा सर्राफा
चांदी 40300 रुपए प्रति किलोग्राम
सोना केटबरी 30600 रुपए प्रति दस ग्राम,  35700 रुपए प्रति तोला।
सोना शुद्ध 30750 रुपए प्रति दस ग्राम,  35870  रुपए प्रति तोला।