कोटा। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन जिला कोटा द्वारा सभी घटकों को साथ लेकर आयोजित किए जा रहे अन्नकूट महोत्सव के सफल आयोजन को लेकरआज महावीर नगर तृतीय स्थित एक प्राइवेट स्कूल में मंगलवार को बैठक आयोजित की गई।
सभी ने अपने सकारात्मक विचार व्यक्त करते हुए अन्नकूट महोत्सव को सफल बनाने का आव्हान किया। 12वां अन्नकूट महोत्सव 13 नवंबर को सीएडी ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन जिला कोटा के अध्यक्ष दिनेश विजय, अन्नकूट के मुख्य संयोजक राकेश जैन ने बताया कि बैठक में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा के बाद सर्वसम्मति से समाज के प्रमुख लोगों को जिम्मेदारियां सौंपी गई।
प्रदेश युवा अध्यक्ष मुकेश विजय व कोटा संभाग प्रभारी डॉ. आरके राजवंशी ने बताया कि इस दौरान 25 समितियां अपना कार्य बखूबी निभाए इसके लिए उनके साथ कई युवाओं की टीम को भी जोडा गया है। भोजन वितरण, मंच व्यवस्था, अतिथि सत्कार, पार्किंग, आमंत्रण, सोशल मीडिया, मंच समिति सहित कई समितियों का गठन किया गया।
इस अवसर पर राकेश जैन ने कहा कि सभी को साथ मिलकर एक दूसरे की भावना को समझते हुए हथेलियों को झुकाकर रखना चाहिए। विनम्रता और परिश्रम से इस अन्नकूट ने जो स्थान देश में बनाया है, इसे और भी आगे पहुंचाया जाएगा।
पूर्व महापौर व वैश्य समाज के संरक्षक महेश विजय ने कहा कि हर वर्ग का ध्यान रखा जा रहा है, कार्यों का बटवारा उनकी पसंद के अनुसार किया जा रहा है, ताकि वह आसानी से और लगन से कार्य को पूर्ण करें।
25 हजार समाजबंधुओं के आने की उम्मीद: जिला महामंत्री भुवनेश गुप्ता, जगदीश अग्रवाल ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव में वैश्य समाज के 20 से 25 हजार लोगों के अन्नकूट में शामिल होने की संभावना है। इसमें देशभर से समाजबंधु यहां आएंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला होंगे। अध्यक्षता यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल करेंगे। इसके साथ ही अन्य जनप्रतिनिधि भी अन्नकूट महोत्सव में भाग लेंगे।
75 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का सम्मान होगा: गुप्ता ने बताया कि 75 वर्ष से अधिक वयोवृद्ध लोगों का सम्मान किया जाएगा। कार्यकारी अध्यक्ष राम विलास जैन ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव के दौरान ईडब्लूएस को लेकर भी विचार विमर्श किया जाएगा और समाज को इसका लाभ कैसे मिल सकता है, इस पर विषय विशेषज्ञ अपने विचार व्यक्त करेंगे।
कूपन वितरण समिति का गठन: बैठक के दौरान समाज को जोड़ने पर विशेष प्रयास किए जाने पर बल दिया गया। इसके लिए सभी समाज के घटकों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। कूपन वितरण समिति का गठन कर सत्य प्रकाश गुप्ता को संयोजक व रघुवर दयाल गुप्ता को सह संयोजक नियुक्त किया है।
इनकी थी बैठक में उपस्थिति: इसके साथ ही भोजन समिति में संयोजक राम विलास जैन, सह संयोजक द्वारका लाल खंडेलवाल, बैठक में पोरवाल समाज के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार गुप्ता, सचिव घनश्याम गुप्ता, विजयवर्गीय समाज के अध्यक्ष गिर्राज विजय, सचिव पवन विजय, गिरीश विजय, सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष विमल जैन नांता, सचिव विनोद टोरडी, महावर वैश्य समाज अध्यक्ष सतपाल गुप्ता, महामंत्री शिव कुमार गुप्ता, माथुर वैश्य समाज अध्यक्ष डीके गुप्ता, महामंत्री केपी गुप्ता, माथुर वैश्य महिला अध्यक्ष रेणु गुप्ता, महामंत्री निधि गुप्ता, विजयवर्गीय महिला संयोजक दर्शन गांधी, कुसुम विजय, अग्रवाल समाज युवा अध्यक्ष प्रमोद जैन, चित्तोडा समाज के रितेश चित्तोडा, जयेश व मनीष चित्तोडा, संरक्षक डॉ. वेद प्रकाश गुप्ता, संभागीय युवा अध्यक्ष राहुल गुप्ता, प्रोपट्री डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश खंडेलवाल, नितेश खंडेलवाल, युवा अध्यक्ष रामबाबू गुप्ता, मेडतवाल समाज से पंकज मेड़तवाल, पोकरा समाज से मधुसुदन गुप्ता, तरूण गुप्ता, दिनेश पालीवाल, पोरवाल समाज युवा अध्यक्ष अमित गुप्ता, सचिव सिद्धार्थ जैन, स्वागत अध्यक्ष सुशील मोदी, जगदीश अग्रवाल प्रॉपर्टी, प्रदेश युवा अध्यक्ष मुकेश विजय, युवा महामंत्री अनुपम गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुमित विजय, सीए वैभव सिंघल, महिला अध्यक्ष रजनी गुप्ता, रेणु अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश मेड़तवाल, युवा कार्यकर्ता अंकित पोरवाल, युवती अध्यक्ष महिमा बंसल, महामंत्री लवी विजय, कोषाध्यक्ष गरिमा अग्रवाल सहित समाज के प्रमुख लोग उपस्थित रहे।