नई दिल्ली। इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने कंपनी सेक्रेटरीज एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET 2022) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। ICSI की ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर जाकर एंट्रेंस परीक्षा के एडमिट कार्ड (ICSI CSEET Admit Card) आसानी से डाउनलोड किए जा सकते हैं। सीएसईईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि सबमिट करना होगा। ICSI CSEET 2022 का आयोजन 12 नवंबर को होना है।
इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
ICSI CSEET Admit Card Direct Link
ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर जाएं।
- इसके बाद Student के टैब में दिए गए CSEET के लिंक पर क्लिक करें।
- अब Download Admit Card for CSEET November 2022 to be held on 12th November 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि सबमिट करें।
- आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।
- अब इसे चेक कर डाउनलोड कर लें।
CSEET को रिमोट-प्रोक्टेड मोड में आयोजित किया जाएगा, जिसका मतलब है कि, उम्मीदवारों को परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी, इसके बजाय, वे घर से अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप का उपयोग करके CSEET के लिए उपस्थित हो सकेंगे। हालांकि, उम्मीदवारों को मोबाइल फोन, टैबलेट या पामटॉप का उपयोग करके सीएसईईटी में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।