नई दिल्ली। डुकाटी ने अपनी Diavel V4 को पेश किया है। इस पावर क्रूजर बाइक के लिए V4 ट्रीटमेंट का काफी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था, जिसका इंतजार अब खत्म हो गया है। Ducati Diavel V4 को ग्लोबली रिवील किया गया है। यह बाइक बहुत जल्द भारतीय बाजार में भी देखने को मिलेगी।
डुकाटी ने 2023 मॉडल के लिए Diavel पावर क्रूजर मोटरसाइकिल को अपडेट किया है, जिसमें बाइक अब फ्यूचरिस्टिक स्टाइलिंग एलीमेंट्स के साथ एक नए लुक के साथ दिखाई देती है। हालांकि, सबसे बड़ा बदलाव स्टाइलिंग नहीं है, बल्कि इसका बिल्कुल नया ग्रांटुरिस्मो वी4 (V4 Granturismo) लिक्विड-कूल्ड इंजन है।
फीचर्स: इसमें चार राइडिंग मोड (स्पोर्ट, टूरिंग, अर्बन, वेट), ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग एबीएस, 5-इंच का टीएफटी डिस्प्ले, पावर मोड, व्हीलबेस कंट्रोल, पावर लॉन्च, क्रूज कंट्रोल, बैकलिट स्विच, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और डायनेमिक टर्न इंडिकेटर्स देखने को मिलते हैं।
इंजन : Ducati Diavel V4 बाइक में 1,158cc का लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिलता है, जो 10,750 rpm पर 165.7 bhp की अधिकतम पावर और 7,500 rpm पर 126 Nm की पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है, जिसे क्विक-शिफ्टर भी मिलता है। इंजन फ्यूल-इंजेक्टेड टेक्नोलॉजी के साथ आता है और इसे राइड-बाय-वायर मिलता है।
माइलेज: इस बाइक में डुकाटी ने एक सिलेंडर डिएक्टिवेशन सिस्टम भी दिया है, जो बाइक के माइलेज को बढ़ाने में मदद करता है। जब मोटरसाइकिल कम स्पीड पर चल रही होती है, तो सिलेंडर डिएक्टिवेशन सिस्टम अपना काम शुरू कर देता है और सिर्फ उन्हीं सिलेंडर को एक्टिवेट रखता है, जो जरूरी हैं। इससे फ्यूल कंजप्शन कम होता है और माइलेज बढ़ जाता है।
ब्रेकिंग: इस बाइक में ब्रेकिंग को बहुत ही खास तरीके से तैयार किया गया है। इसमें रेडियल माउंटेड ब्रेम्बो स्टाइलमा मोनोब्लॉक चार पिस्टन कैलिपर्स के साथ फ्रंट में डुअल 330mm सेमी फ्लोटिंग डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसके पीछे की तरफ 265mm का डिस्क ब्रेक दिया है, जो 2-पिस्टन फ्लोटिंग कैलीपर के साथ आता है।
बोल्ड लुक: इसके लुक और डिजाइन की बात करें तो यह बाइक एक पावर क्रूजर बाइक की तरह दिखती है। V4 Diavel अपने नाम की तरह रोड प्रजेंस को भी बिल्कुल अलग रखती है। इसके हेडलाइट को अब काफी अपडेट कर दिया गया है। वहीं, एक नया टेल लैंप भी दिया गया है। इसके अलावा क्वॉड एग्जॉस्ट पाइप साइड में लगी हुई हैं।