नयी दिल्ली। विदेशी बाजारों में स्थिर रुख के बीच दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में शुक्रवार को सोयाबीन और मूंगफली को छोड़कर लगभग सभी खाद्य तेलों के भाव पूर्वस्तर पर बंद हुए। बाजार से जुड़े सूत्रों ने बताया कि मलेशिया एक्सचेंज आज बंद है। वहीं शिकॉगो एक्सचेंज 0.5 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, विदेशी बाजारों में सामान्य रुख रहने से सीपीओ और पामोलिन के भाव पूर्वस्तर पर बंद हुए। वहीं त्योहारों के चलते गुजरात में एक सप्ताह के लिए बाजार बंद है। बाजार बंद रहने से मूंगफली के ऊंचे दाम पर लिवाली नहीं है, जिससे इनके भाव गिरावट दर्शाते बंद हुए। इसके अलावा त्योहार के बाद मूंगफली की नयी फसल आने वाली है जिसका असर मूंगफली कीमतों पर भी पड़ा है।
सूत्रों के अनुसार, विदेशों में सोयाबीन डीऑयल्ड केक की भारी मांग के कारण इनके भाव सुधार के साथ बंद हुए। इसके अलावा कम आपूर्ति के कारण ये सात-आठ रुपये प्रति किलोग्राम प्रीमियम के साथ बिक रहे हैं जिससे इनकी कीमतों में सुधार देखने को मिला है।
वहीं विदेशी बाजारों में सोयाबीन और सूरजमुखी के भाव एक समान है जबकि स्थानीय बाजार में खुदरा और थोक में भी इनकी कीमतों में 25-30 रुपये का अंतर हैं। तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन -7,075-7,100 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली -6,970-7,035 रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 16,400 रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली रिफाइंड तेल 2,620-2,880 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 14,650 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 2,245-2,375 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 2,315-2,430 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,800-20,500 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 14,050 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,750 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 12,550 रुपये प्रति क्विंटल। सीपीओ एक्स-कांडला- 9,100 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,100 रुपये प्रति क्विंटल। पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 10,700 रुपये प्रति क्विंटल। पामोलिन एक्स- कांडला- 9,800 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल। सोयाबीन दाना – 5,200-5,250 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन लूज 5,050-5,100 रुपये प्रति क्विंटल। मक्का खल (सरिस्का) 4,010 रुपये प्रति क्विंटल।