सेंसेक्स 296 अंक उछल कर 59,500 के करीब पहुंचा, निफ्टी 17,600 के पार

0
170

मुंबई। हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स लगभग 200 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार करता दिख रहा है। निफ्टी में भी 50 अंकों की मजबूती है।

फिलहाल मुंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 296.18 अंक उछल कर 59,499.08 के लेवल पर तो निफ्टी 72.80 अंकों की बढ़त के साथ 17,636.75 अंकों पर कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार में एक्सिस बैंक और आईटीसी के शेयरों में मजबूती दिख रही है। एक्सिस बैंक में चार प्रतिशत जबकि आईटीसी के शेयरों में एक प्रतिशत की तेजी दिख रही है।

इससे पहले हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन ग्लोबल मार्केट में सुस्ती दिखी। मजबूत शुरुआत के बाद लगातार दूसरे दिन अमेरिकी बाजार फिसले। एसजीएक्स निफ्टी 25 अंकों की गिरावट के साथ 17500 के नीचे कारोबार कर रहा है।

दिन के ऊपरी स्तर से डाओ जोंस 500 अंक फिसलकर करीब 100 अंक नीचे बंद 30,334 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक में 65 अंकों की गिरावट आई। S&P 500 में 0.80% की गिरावट दिखी। रुपया पिछले दिन की क्लोज की तुलना में हल्की कमजोरी के साथ 82.8350 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।