कोटा। कोचिंग विद्यार्थियों में हेपेटाइटिस ए संक्रमण के मामले में स्पीकर ओम बिरला ने गहन चिंता व्यक्त की है। स्पीकर बिरला की पहल पर लीवर रोग मामलों में विश्व प्रतिष्ठित संस्था आईएलबीएस के विशेषज्ञ चिकित्सक अब इस मामले को देखेंगे।
विद्यार्थियों में हेपेटाइटिस ए संक्रमण फैलने की जानकारी मिलते ही स्पीकर बिरला ने इस पूरे मामले की जानकारी ली। इसके बाद उनके निर्देश पर लोक सभा सचिवालय ने एक ओर जहां जिला प्रशासन से मामले की फैक्चुअल रिपोर्ट वहीं आईएलबीएस के विशेषज्ञों को भी पूरे मामले से अवगत करवाया।
इसके बात तय हुआ कि फैक्चुअल रिपोर्ट मिलने के बाद सोमवार को वर्चुअली एक बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में दिल्ली के आईएलबीस के विशेषज्ञ डाॅक्टर और कोटा से जिला प्रशासन और चिकित्सक जुड़ेंगे। बैठक में विद्यार्थियों के उपचार से लेकर सभी आवश्यक कदमों पर चर्चा होगी।