दिल्ली सर्राफा/ सोना-चांदी के भाव और गिरे, जानिए आज की कीमतें

0
174

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पीली धातु की कीमतों में आई नरमी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 261 रुपये गिरकर 51,098 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,359 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

चांदी में भी 692 रुपये की बड़ी गिरावट दर्ज की गई और यह 57,477 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 58,169 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना नरमी के साथ 1,665.2 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह चांदी भी 18.95 डॉलर प्रति औंस पर थी।

सोना वायदा गिरा: सटोरियों के सौदों का आकार घटाने से वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोने की कीमत 37 रुपये की गिरावट के साथ 50,847 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 37 रुपये या 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,847 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।। इसमें 15,474 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,673 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

चांदी वायदा में तेजी: मजबूती हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों का आकार बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 70 रुपये चढ़कर 57,210 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर पहुंच गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का दिसंबर डिलिवरी का अनुबंध 70 रुपये या 0.12 प्रतिशत की मजबूती के साथ 57,210 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर हुआ। इसमें 19,574 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों के अनुसार, सकारात्मक घरेलू रुख के बीच प्रतिभागियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली से चांदी की कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18.93 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रही थी।

क्यों गिर रहा है सोना: एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा कि सोने की कीमतों पर बॉन्ड प्रतिफल में तेजी और महंगे होते डॉलर का दबाव देखा जा रहा है। जानकारों का कहना है कि जियोपॉलिटिकल तनाव और मंदी की आशंका के बावजूद सोने की चमक नहीं बढ़ी है। इसकी वजह यह है कि ज्यादातर निवेशक डॉलर में निवेश कर रहे हैं। डॉलर इंडेक्स करीब दो दशक के टॉप पर है और निवेशक इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहते हैं। साथ ही अमेरिका में 10 साल की मैच्योरिटी वाले बॉन्ड पर यील्ड भी चार फीसदी के करीब है। इन वजहों से सोने की कीमत में गिरावट आ रही है।