कोटा। जिला कलेक्टर ने दीपावली पर्व पर शहर को साफ सुथरा रखने के निर्देश जारी किये हैं। व्यापक स्वच्छता को लेकर दिए गए निर्देशों की अनुपालना में नगर निगम द्वारा शहर में सफाई व्यवस्था की जाएगी। इस संबंध में गुरुवार को आयुक्त नगर निगम कोटा (उत्तर) वासुदेव मालावत की अध्यक्षता में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में निर्देश दिए कि दीपावली से पूर्व सघन सफाई अभियान चलाया जाए। सभी प्रमुख स्थानों, सार्वजनिक स्थलों, मंदिर, विद्यालय आदि के आसपास नियमित सफाई एवं कचरा उठाव की व्यवस्था रहे। सभी कचरा पॉइंट से कचरा समय पर उठे। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कोटा उत्तर क्षेत्र के सभी गार्डन एवं आमजन की आवाजाही वाले स्थल पूर्ण स्वच्छ एवं सुंदर रहें।
सरकारी भवनों पर विद्युत सजावट की जाए। जहां कहीं अवैध पोस्टर इत्यादि लगे पाए जाएं तो उन्हें हटाया जाए। आयुक्त ने कहा कि सफाई व्यवस्था की वार्ड वाइज रैंकिंग भी की जाएगी और प्रथम,द्वितीय व तृतीय को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि इस कार्य को अभियान के बतौर लिया जाए और स्वयंसेवी संस्थाओं, स्वयं सहायता समूहों का भी सहयोग लिया जाए।
अतिरिक्त आयुक्त अशोक त्यागी ने कहा कि 2 साल बाद पूरे जोश और उल्लास के साथ दिवाली मनाई जाएगी। ऐसे में सफाई व्यवस्था में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। सफाई कर्मी और टिपर की नियमित व्यवस्था रहे। इनका समय भी निर्धारित किया जाए। जो भी संसाधन आवश्यक होंगे, वे नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि सफाई व्यवस्था के लिए कंट्रोल रूम भी निगम कार्यालय में शीघ्र स्थापित किया जाएगा। बैठक में अधिशासी अभियंता विद्युत सचिन यादव स्वास्थ्य अधिकारी सतीश मीणा अजय बब्बर कुलदीप प्रेमी एवं अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।