कोटा दशहरा 2022: डांस फ्लोर पर बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, नृत्य प्रस्तुतियों ने मन मोहा

0
182

कोटा। राष्ट्रीय मेला दशहरा में बुधवार को विजयश्री रंगमंच पर बाल प्रतिभा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान नृत्य के प्रति नन्हें बच्चों में लगन और प्रतिभा देखकर हर कोई दंग रह गया। बालकों ने नृत्य की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी।

सबसे पहले प्रियांशी और अर्पिता राव ने नृत्य पर गणेश वंदना कर कार्यक्रम का आगाज किया। इसके बाद निहारिका ने ‘डोला रे डोला.. ‘ गीत पर हिप होप प्रस्तुत किया। रक्षु गुर्जर ने हारर एक्ट के साथ नृत्य की प्रस्तुति से सभी को अचंभित कर दिया।

इसके बाद वंदेमातरम् ग्रुप के द्वारा देशभक्ति गीतों पर हाथों में तिरंगा लेकर शानदार प्रस्तुति से देशभक्ति रंग घोल दिए। सिमरन ने क्लासिक नृत्य ओडिसी की प्रस्तुति दी गई। अनु मंगराज ने कच्ची करारी पर बॉलीवुड डांस किया। माहिरा खान ने चौधरी डांस किया। वहीं कणिका एंड ग्रुप ने माता के भजनों पर दुर्गा मां की झांकी बनाते हुए नृत्य किया। हर्षिता पचेरवाल ने शास्त्रीय नृत्य से मनमोहा।

कार्यक्रम की शुरुआत अतिरिक्त आबकारी आयुक्त सुनीता डागा, भू प्रबंध अधिकारी अनुपमा टेलर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध उमा शर्मा, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी ममता तिवारी, मेला समिति अध्यक्ष मंजू मेहरा, महापौर फरीदुद्दीन सोनू कुरेशी, पवन मीणा, अनिल सुवालका, इसरार मोहम्मद, अनूप कुमार, अजय सुमन, मेला अधिकारी गजेंद्र सिंह, सहायक मेला अधिकारी प्रेमशंकर शर्मा, उपायुक्त दयावती सैनी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।