इन्वेस्ट राजस्थान समिट का आगाज आज, अडानी समेत कई निवेशक रहेंगे मौजूद

0
167

जयपुर। राजस्थान में निवेश को लेकर दो दिवसीय इन्वेस्ट समिट का आगाज आज से जयपुर में होगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस समिट की शुरुआत करेंगे। इस समिट के माध्यम से प्रदेश में कुल 10.44 लाख करोड़ रुपये का निवेश होगा। शुक्रवार से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में देश के जाने-माने बिजनेसमैन गौतम अडानी समेत अन्य निवेशक मौजूद रहेंगे।

इन्वेस्ट राजस्थान समिट की थीम ‘कमिटेड एवं डिलीवर्ड’ रखी (Invest Rajasthan Summit Theme) गई है, जहां 2 दिन तक निवेश और उद्योग से जुड़े मामलों को लेकर विभिन्न सत्र आयोजित किए जाएंगे। इससे पहले कल उद्योग मंत्री शकुंतला रावत जेईसीसी सेंटर पहुंची और तैयारियों का जायजा लिया।

उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि 7 और 8 अक्टूबर को इन्वेस्ट राजस्थान समिट जयपुर में आयोजित किया जा रहा है। इस समिट में विभिन्न सेक्टर और उद्योगों से लगभग 3000 प्रतिनिधि भाग लेंगे।

इस समिट में पर्यटन, एनआरआर, एमएसएमई, एग्री बिजनेस, स्टार्ट-अप्स एवं फ्यूचर रेडी सेक्टर पर कॉन्क्लेव में चर्चा होगी। नए निवेश के साथ-साथ राज्य में रोजगार के अवसरों को सृजित करना तथा राज्य को औद्योगिक गंतव्य के रूप में स्थापित करना ही इस समिट का प्रमुख उद्देश्य है।

ये प्रस्ताव हुए स्वीकृतः सरकार ने हाल ही में (Investment Proposal in Rajasthan) अवाड्डा पावर, ओ2 पावर एसजी पीटीई लिमिटेड, असाही इंडिया ग्लास लिमिटेड, ओकाया एनर्जी स्टोरेज, सेंट गोबेन ग्लास इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, वरुण बेवरेजेज, डायमेंशन प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड, विप्रो हाइड्रोलिक्स प्राइवेट लिमिटेड, आदि कम्पनियों के निवेश प्रस्तावों को स्वीकृति दी है।

इन्वेस्ट राजस्थान समिट के तहत आयोजित राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय इन्वेस्टर्स मीट के दौरान 4,192 एमओयू और एलओआई प्राप्त हुए हैं। जिन एमओयू/एलओआई पर हस्ताक्षर किए गए उनमें से अधिकांश खनन एवं खनिज, कृषि एवं कृषि-प्रसंस्करण, पर्यटन, कपड़ा, इंजीनियरिंग, रसायन एवं पेट्रोकेमिकल, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, लाॅजिस्टिक्स, ऊर्जा एवं हस्तशिल्प सेक्टर से हैं. 4,192 एमओयू/एलओआई में से 40 फीसदी पहले ही लागू हो चुके हैं।