कोटा। भारतीय नौसेना द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जा रही थिंक क्विज़ प्रतियोगिता के द्वितीय चरण में एलन पीएनसीएफ, कोटा के 10 विद्यार्थियों का चयन हुआ। पांच स्तरीय प्रतियोगिता का यह द्वितीय चरण था जिसमें अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दर्शाते हुए अब विद्यार्थी तृतीय स्तर क्वार्टर फाइनल राउंड में अपनी क्षमताओं का परिचय देंगे।
एलन वाईस प्रेसिडेंट एवं पीएनसीएफ हेड अमित गुप्ता ने बताया कि इस थिंक क्विज़ प्रतियोगिता का क्वार्टर फाइनल राउंड ऑनलाइन ही 30 सितम्बर को आयोजित किया जायेगा। यह राउंड बहुत महत्वपूर्ण है। क्योंकि इसमें प्रदर्शन के आधार पर पूरे देश से मात्र 16 टीमों अर्थात कुल 32 विद्यार्थियों को आगे के स्तर के लिए चयनित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि पीएनसीएफ डिवीज़न से ऋत्विक माहेश्वरी, अभिराज सिंह, अभिज्ञान भार्गव, सृजन गीत पाराशर, उत्कर्ष कुमार, सत्यम, उपासना, ईशिता शुक्ला, सुमित यादव तथा अभय मनि को क्विज़ के तृतीय चरण के लिए योग्य घोषित किया गया है।