लोक सभा स्पीकर ओम बिरला आज पुणे में, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

0
172

नई दिल्ली। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला बुधवार को एक दिवसीय यात्रा पर पुणे जाएंगे। इस दौरान वे पुणे में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

लोक सभा सचिवालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्पीकर बिरला बुधवार सुबह नई दिल्ली से 8.40 बजे रवाना होकर विमान से सुबह 10.40 बजे पुणे पहुुंचेंगे। एयरपोर्ट से वे सीधे गवर्नर हाउस जाएंगे जहां कुछ देर विश्राम के बाद वे सुबह 11.45 बजे हुजुरपागा पहुंचेंगे। वहां वे महाराष्ट्र गल्र्स एजुकेशन सोसायटी के काॅमर्स काॅलेज कैम्पस के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे।

कार्यक्रम के उपरांत वे पुनः गवर्नर हाउस लौटेंगे जहां वे शाम 6 बजे तक प्रबुद्धजनों से मिलेंगे। इसके बाद शाम 6.20 बजे से वे दौलतराम मंदिर सभागार में राजस्थानी समुदाय के सदस्यों से संवाद करेंगे। वहीं से वे दिल्ली लौटने के लिए एयरपोर्ट रवाना हो जाएंगे।