Vivo Y52t 5G स्मार्टफोन 256GB स्टोरेज के साथ लांच, जानें कीमत और फीचर्स

0
155

नई दिल्ली। Vivo कंपनी ने Vivo Y52t 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस नए फोन के 2 अलग अलग मॉडल पेश किए हैं। साथ ही फोन को 3 रंगों में लांच किया है। इस फोन में 5,000 mah की बैटरी मिलती है। विवो के इस फोन में डुअल सिम, ब्लूटुथ, wi-fi, 3.5mm जैक जैसे सभी फीचर्स मौजूद हैं।

कीमत और उपलब्धता: Vivo Y52t 5G अभी भारत में लांच नहीं हुआ है। लेकिन उम्मीद है कंपनी जल्द इसे भारत में पेश करेगी। भारतीय मुद्रा के अनुसार फोन के 8 GB/128 GB मॉडल की कीमत 14,900 रुपये है। तो वहीं 8GB/256 GB मॉडल की कीमत 17,000 रुपये है।

फीचर्स और स्पेसिफिक्शन

  • डिस्प्ले: इस फोन की 6.56 इंच की स्क्रीन पर HD + पर resolution के साथ IPS LCD डिस्प्ले मिलता है। इसमें 60 HZ का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 600 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है।
  • प्रोसेसर: कंपनी ने इस फोन में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर लगाया है।
  • कैमरा : यह फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। जिसमें 13 MP का मेन बैक कैमरा और 2 MP का दूसरा कैमरा लगा हुआ है। इसके साथ ही फोन में 8 MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
  • रैम और मेमोरी: यह फोन 8GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज और 8 GB रैम, 256 GB इंटरनल स्टोरेज जैसे 2 अलग अलग मॉडल के साथ आता है।
  • बैटरी : कंपनी ने इस फोन में 5000 mah की बैटरी लगाई है। इसके साथ ही इसमें 10 W की चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है।
  • ओएस: यह फोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित Origin OS पर काम करेगा।
  • कलर: यह फोन Ice Lake Blue, Coconut Peach, और Black कलर के साथ पेश किया गया है।