Oppo F21s Pro और Oppo F21s Pro 5G फोन भारत में लांच, जानें फीचर्स

0
250

नई दिल्ली। Oppo कम्पनी ने अपने दो नए स्मार्टफोन Oppo F21s Pro और Oppo F21s Pro 5G भारत में लांच कर दिए हैं। इनमें चीनी कंपनी ओप्पो का दावा है कि उसकी इस नई F21s सीरीज के स्मार्टफोन माइक्रोलेंस सेंसर के साथ आने वाले इस सेगमेंट के पहले स्मार्टफोन है जो 15x और 30x magnification क्षमताओं के साथ आते हैं। इसके अलावा F सीरीज के इन दोनों स्मार्टफोन में ओप्पो ग्लो टेक्नोलॉजी दी गई है।

Oppo F21s Pro 5G के फीचर्स

  • डिस्प्ले:इस फोन में 6.4 इंच की स्क्रीन से Full HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इस फोन में 120HZ का रिफ्रेश रेट है।
  • प्रोसेसर: इस फोन में Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर मिलता है।
  • रैम और मेमोरी: इस फोन में 8 GB की मूल रैम दी गई है। इसके साथ ही 5 GB की वर्चुअल रैम भी मिलती है। तो वहीं फोन में 128 GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसके साथ ही एक्सटर्नल स्टोरेज का भी विकल्प दिया गया है।
  • कैमरा: ओप्पो ने इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 64 MP का मेन बैक कैमरा और 2 MP का दूसरा डेप्थ कैमरा और 2 MP का ही तीसरा मैक्रो कैमरा मिलता है। इस फोन में 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • ओएस: यह फोन Android 12 पर आधारित ColorOS 12.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
  • बैटरी : Oppo F21s Pro 5G में 4,500 mAh की बैटरी मिलती है। इसके साथ ही 33 W की फ़ास्ट चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है।
  • अन्य फीचर्स: इसके अलावा फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, हेडफोन जैक और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।
  • रंग:यह फोन स्टारलाइट ब्लैक और डॉनलाइट गोल्ड जैसे दो कलर में पेश किया गया है।

Oppo F21s Pro के फीचर्स

  • डिस्प्ले:इस फोन में भी 6.4 इंच की स्क्रीन से Full HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसमें 90HZ का रिफ्रेश रेट दिया गया है।
  • प्रोसेसर: इस फोन में Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर मिलता है।
  • रैम और मेमोरी:इस फोन में 8 GB की मूल रैम दी गई है। इसके साथ ही 5 GB की वर्चुअल रैम भी मिलती है। तो वहीं फोन में 128 GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसके साथ ही एक्सटर्नल स्टोरेज का भी विकल्प दिया गया है।
  • कैमरा : ओप्पो ने इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 64 MP का मेन बैक कैमरा और 2 MP का दूसरा डेप्थ कैमरा और 2 MP का ही तीसरा मैक्रो कैमरा मिलता है। इस फोन में 32 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • ओएस:यह फोन Android 12 पर आधारित ColorOS 12.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
  • बैटरी: Oppo F21s Pro 5G में 4,500 mAh की बैटरी मिलती है। इसके साथ ही 33 W की फ़ास्ट चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है।
  • अन्य फीचर्स: इसके अलावा फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, हेडफोन जैक और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।
  • रंग: यह फोन स्टारलाइट ब्लैक और डॉनलाइट गोल्ड जैसे दो कलर में पेश किया गया है।

कीमत और ऑफर्स
Oppo F21s Pro 5G की कीमत 25,999 रुपये है। तो वहीँ इसके OPPO F21s Pro 4G की कीमत 22,999 रुपये राखी गई है। Oppo F21s Pro सीरीज के ये दोनों फोन लांच होने के साथ ही बिक्री के लिए भी उपलब्ध हो चुके हैं। OPPO की आधिकारिक वेबसाइट और Amazon से इन्हें खरीदा जा सकता है। अपनी पहली सेल के दौरान फोन पर ऑफ़र भी मिल रहा है। ICICI और SBI के खाताधारकों को इन फोन पर 1500 से 2000 रुपये तक का डिस्काउंट भी मिल रहा है।