नयी दिल्ली। नीट पीजी काउंसलिंग 2022 (NEET PG Counselling 2022) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो गए हैं जिन स्टूडेंट्स का पीजी में क्वालीफाई वो एमसीसी से आवेदन कर सकते हैं । काउंसलिंग के लिए mcc.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। काउंसलिंग सेशन तकरीबन दो महीने चलती है। पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 23 सितंबर तक ऑनलाइन किया जाएगा।
च्वाइज फिलिंग प्रोसेस 20 सितंबर से शुरू होगा और सितंबर 25 तक चलेगा। 23 से 24 सितंबर से इंटर्नल कैंडिडेट्स का वेरिफिकेशन यूनिवर्सिटी द्वारा किया जाएगा। सीट अलॉटमेंट 26 से 27 सितंबर को शुरू होगा और रिजल्ट 28 सितंबर को आएगा। अलॉट किए गए सीट पर रिपोर्ट 29 सितंबर से 4 अक्टूबर को रिपोर्ट करना होगा।
काउंसलिंग के लिए उम्मीदवार को जन्म तिथि प्रमाण- पत्र, वैध आईडी प्रमाण- पत्र, जाति प्रमाण- पत्र (यदि लागू हो), नीट पीजी एडमिट कार्ड, नीट पीजी 2022 रिजल्ट, एमबीबीएस या बीडीएस पेशेवर परीक्षाओं की मार्कशीट, एमबीबीएस या बीडीएस डिग्री सर्टिफिकेट, इंटर्नशिप पूर्णता प्रमाण- पत्र, राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) द्वारा जारी पंजीकरण प्रमाण- पत्र की जरूरत होगी।