नई दिल्ली। Itel कंपनी भारत में जल्द ही अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Itel Vision Series लॉन्च करने वाली है। फोन की स्पेसिफिकेशन और संभावित कीमत के बारे में भी लीक्स आ रहे हैं। Itel Vision series को भारत में 8,000 रुपये से कम कीमत पर पेश किया जा सकता है।
फीचर्स: कंपनी ने Itel Vision 3 को भारत में इस साल मार्च में ही लॉन्च किया था, जिसको 8 हजार की कीमत पर पेश किया गया था। इस फोन में 6.6-इंच की फुलएचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलती है। फोन में ओक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज मिलती है। Itel Vision 3 में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर्स भी मिलता है।
कलर ऑप्शन: फोन को ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। वहीं फोन की स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी लीक हुई है।
बैटरी: फोन में 5,000mAh बैटरी के साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।
कैमरा सेटअप: फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें एआई और एलईडी फ्लैश का सपोर्ट मिलेगा।
डिस्प्ले: Itel Vision series में 6.6-इंच की फुलएचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिल सकती है, जो वॉटरड्राप स्टाइल नॉच के साथ आएगी।
स्टोरेज: फोन में 3 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज सपोर्ट मिल सकता है। Itel Vision series में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है।