Itel Vision series भारत में 8,000 रुपये से कम में होगी लॉन्च, जानें फीचर्स

0
147

नई दिल्ली। Itel कंपनी भारत में जल्द ही अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Itel Vision Series लॉन्च करने वाली है। फोन की स्पेसिफिकेशन और संभावित कीमत के बारे में भी लीक्स आ रहे हैं। Itel Vision series को भारत में 8,000 रुपये से कम कीमत पर पेश किया जा सकता है।

फीचर्स: कंपनी ने Itel Vision 3 को भारत में इस साल मार्च में ही लॉन्च किया था, जिसको 8 हजार की कीमत पर पेश किया गया था। इस फोन में 6.6-इंच की फुलएचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलती है। फोन में ओक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज मिलती है। Itel Vision 3 में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर्स भी मिलता है।

कलर ऑप्शन: फोन को ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। वहीं फोन की स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी लीक हुई है।

बैटरी: फोन में 5,000mAh बैटरी के साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।

कैमरा सेटअप: फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें एआई और एलईडी फ्लैश का सपोर्ट मिलेगा।

डिस्प्ले: Itel Vision series में 6.6-इंच की फुलएचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिल सकती है, जो वॉटरड्राप स्टाइल नॉच के साथ आएगी।

स्टोरेज: फोन में 3 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज सपोर्ट मिल सकता है। Itel Vision series में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है।