Vivo Y22 स्मार्टफोन 50MP कैमरे के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और ऑफर्स

0
194

नई दिल्ली। वीवो कम्पनी ने अपने नए स्मार्टफोन Vivo Y22 को सोमवार को भारत में लॉन्च कर दिया है। 50MP के प्राइमरी कैमरे वाला यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट 4जीबी+64जीबी और 6जीबी+128जीबी में आता है।

कीमत और ऑफर्स : कंपनी के इस लेटेस्ट हैंडसेट की शुरुआती कीमत 14,499 है। स्टारलिट ब्लू और मेटावर्स ग्रीन कलर ऑप्शन में आने वाले इस फोन पर कंपनी 1 हजार रुपये का कैशबैक (ऑफलाइन खरीद पर) ऑफर करने वाली है। कैशबैक ऑफर SBI और कोटक बैंक के क्रेडिट कार्ड होल्डर्स के लिए है। अगर आप इस फोन को HDFC कार्ड का इस्तेमाल करके ऑनलाइन खरीदते हैं, तो आपको 750 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले: फोन में कंपनी 1612×720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.55 इंच का फुल एचडी+ 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले ऑफर कर रही है। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 500 निट्स का है। इस डिस्प्ले की खास बात है कि यह फिंगरप्रिंट के साथ स्क्रैच प्रूफ भी है।

स्टोरेज: फोन 6जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।

प्रोसेसर: कंपनी इसमें मीडियाटेक MT 6769 प्रोसेसर दे रही है।

ड्यूल कैमरा सेटअप: फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ के साथ एक 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है।

बैटरी: 1टीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट करने वाले इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है। यह बैटरी 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ओएस: यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ट Funtouch OS पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।