नई दिल्ली। JEE Advanced 2022 Result: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे (IIT Bombay) जल्द ही जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी कर देगा। रिपोर्ट्स के अनुसार रविवार को सुबह 10 बजे परिणाम घोषित किया जाएगा।
परीक्षा में शामिल छात्र ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in की मदद से अपना परिणाम चेक कर पाएंगे। छात्र ध्यान दें कि रिजल्ट के साथ फाइनल आंसर-की भी जारी की जाएगी। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं वे नीचे दिए गए आसान स्टेप्स की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
रिजल्ट चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें
- रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
- दूसरे चरण में वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद अब मांगी गई जानकारी सबमिट करें।
- जानकारी दर्ज करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
- अंत में अब अपने रिजल्ट को चेक कर लें और भविष्य के इस्तेमाल क के लिए एक हार्ड कॉपी भी रख लें।
जेईई मेन (JEE Main 2022) में सफल छात्रों के लिए जेईई एडवांस्ड 2022 परीक्षा 28 अगस्त को आयोजित की गई थी। जेईई एडवांस्ड परीक्षा सिर्फ वे छात्र दे सकते हैं जिन्होंने जेईई मेन में 2,50,000 लाख तक रैंक हासिल की है। रिजल्ट घोषित होने के बाद सफल उम्मीदवारों की कैटेगरी वाइज ऑल इंडिया रैंक (AIR) पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध होगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार IIT JEE की ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं।